सिंचाई विभाग के अभियंता के साथ मधुबनी मुखिया व समर्थकों के द्वारा मारपीट मामले में मुखिया समेत सहयोगी गिरफ्तार

पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी।

बगहा पुलिस जिला बगहा अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के रंगलालही गदियानी टोला में हो रही गंडक नदी के कटाव स्थल पर ग्राम पंचायत राज मधुबनी के मुखिया व समर्थकों के द्वारा सिंचाई विभाग के अभियंता के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।वही चीफ इंजीनियर के साथ अन्य अभियंताओं का आरोप है कि मुखिया राकेश चौधरी व दीपक कुमार के द्वारा शराब के नशे में धूत होकर हम लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया है। जबकि हम लोगों के द्वारा तटबांध को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 

विवाद के बाद कटाव स्थल पर बचाव कार्य बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियो के द्वारा कटाव स्थल पर अभियंताओं के साथ यही स्थिति रही तो गंडक नदी के बाढ़ कटाव को काटने से कोई नहीं बचा सकता। 

मुखिया के द्वारा सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ मारपीट करने की सूचना पर मधुबनी बीडीओ, अंचलाधिकारी व धनहा पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर अभिनंदन सिह थानाध्यक्ष अजय कुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे तो देखा की मधुबनी पंचायत के मुखिया राकेश चौधरी, दीपक कुमार के साथ अन्य गुर्गे शराब के नशे में धूत होकर कटाव स्थल पर पहुंचकर गदियानी टोला में सिंचाई विभाग के अभियंता के साथ गाली गलौज करते हुए चीफ इंजीनियर के ऊपर थप्पड़ जड़ दिया। 

मामला बढ़ते देखकर सिंचाई विभाग के अन्य अभियंता मौके पर पहुंच गए और बीच बचाव का प्रयास किया वही वे लोग अन्य अभियंताओं के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट किया गया। जबकि सिंचाई विभाग के अभियंताओं का कहना है कि हम लोगों के द्वारा कटाव स्थल पर 24 घंटा ड्यूटी देते हुए बचाव कार्य युद्ध स्तर से किया जा रहा है। जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस तरह का वार्तालाप बहुत दुखद बात है।

टिप्पणियाँ