प्रभारी अपर लोक अभियोजक जितेंद्र भारती ने पटखौली थाना प्रभारी पर साक्षय की प्रस्तुति नही करने का लगाया आरोप
बगहा | एक तरफ उच्च न्यायालय के द्वारा लगातार न्यायालयों पर मुकद्दमों की संख्या में कमी व निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिसिया लापरवाही से केस निष्पादन में न्यायालय सहित अभियोजक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
व्यवहार न्यायालय के प्रभारी अपर लोक अभियोजक जितेंद्र भारती ने बताया कि पटखाैली ओपी कांड संख्या 267-201 के एसटीआर नंबर 84-2018 के अभ्यूिक्त को सजा दिलाने के साथ पीड़ित को न्याय दिलाने व एक मामले का निष्पादन लंबित है। पुलिस द्वार अगर साक्ष्य उपलब्ध करा दिया जाय तो उक्त मामले का निष्पादन किया जा सकता है।
प्रभारी एपीपी ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी द्वारा टांगी का उपयोग किया गया है। जिसको न्यायालय के समक्ष प्रस्तूत करने को लेकर कई बार पत्राचार किया गया। इसके अलावे मौखिक रूप से भी कई बार स्मारित कराया जा चूका। इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा मामले में लापरवाही बरती जा रही है।
श्री भारती ने कहा कि इससे पीड़ित को न्याय मिलने व न्यायालय को मामला निष्पादित करने में अनावश्यक विलंब हो रहा है। पटखौली ओपी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि किसी का्म से थाना से बाहर हैं। रजिस्टर देख कर उसपर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें