कैम्ब्रिज लाइब्रेरी का किया गया शुभारंभ, गरीब बच्चों को मिलेगी निशुल्क सुविधाएं

नरकटियागंज - नगर के कृषि बाजार रोड स्थित नंदपुर ढाला के समीप कैंब्रिज लाइब्रेरी सह कैंब्रिज सेल्फ स्टडी सेंटर का शुभारंभ किया गया। लाइब्रेरी का उद्घाटन गीता एवं कूरआन के पाठ पढ़कर किया गया। 

इसकी जानकारी देते हुए कैम्ब्रिज लाइब्रेरी के निदेशक समीर अहमद ने बताया कि नरकटियागंज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए परेशानी होती थी। जिसको देखते हुए शहर में लाइब्रेरी का संचालन प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में फ्री वाई-फाई, एसी, कंफरटेबल लाइट, आरो वाटर की सुविधा है। 

इसके साथ लाइब्रेरी में एनसीईआरटी के कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी प्रकार के पुस्तक व भारती भवन के पुस्तक उपलब्ध हैं एवं तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तक के साथ हिंदी इंग्लिश सभी प्रकार के न्यूज़पेपर की सुविधा उपलब्ध रखी गई है। निदेशक ने बताया कि लाइब्रेरी में अलग-अलग कक्षा में छात्र-छात्राओं की व्यवस्था की गई है। इसके लिए एक शिफ्ट में 35 छात्राएं तथा अलग कक्षा में एक शिफ्ट में 75 छात्र अध्ययन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रतियोगी परीक्षा देने वाले गरीब बच्चों को भी निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

ताकि वह अपने मंजिल को पा सके। इधर सेवानिवृत्त लोको इंस्पेक्टर मोहम्मद सत्तार व शिक्षक चुन्नू पांडेय ने कहा कि पुस्तक हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इस पुस्तकालय में गरीब परिवार के बच्चों को पठन-पाठन में सहायता मिलेगी। 

उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि पुस्तकालय नगर के लिए उस वक्त कारगर होगा जब लोग अपने बेकार समय में यहां पहुंचकर पुस्तकों से अपना रिश्ता जोड़ेंगे। उन्होंने युवाओं को कहा कि कभी भी वे अपने आप को अकेला महसूस करें, उस वक्त पुस्तक का सहारा लें। इस अवसर पर निवेदिता कुमारी, रश्मि कुमारी, अनु कुमारी, जूही खातून, विवेक कुमार, मुन्ना कुमार, आजाद आलम व महमूद आलम मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ