दलित बस्ती में कैंप लगाकर बना आयुष्मान कार्डट

विधायक के देखरेख में आयुष्मान कार्ड कैंप का हुआ आयोजन

बगहा-दलित बस्ती के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है उसको लेकर बगहा विधायक राम सिंह के नेतृत्व में बगहा एक प्रखंड के बड़गांव पंचायत के महादलित बस्ती में आयुष्मान कार्ड के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें दलित बस्ती के लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर दलित बस्ती के लोगों को संबोधित करते हुए बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को उपलब्ध हो रही है। इस कार्ड के द्वारा गरीबों को 5 लाख रुपया तक का निः शुल्क इलाज कर सकते हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दिया गया। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बगहा विधायक के नेतृत्व में बड़गांव के महादलित बस्ती स्वास्थ्य में आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पांच दर्जन से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं योजना की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधायक राम सिंह, जिला उपाध्यक्ष ऋतु जायसवाल , नंदकिशोर राम,अचिंत्य कुमार लल्ला,जितेंद्र राव,प्रमोद प्रसाद काजु,नितेश पाठक,घनश्याम कुमार,सिद्धार्थ शंकर सिंह,संदीप कुमार सिंह,भूलन साह, आदि लोग मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ