जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया

तान्या कुमारी एवं साबीर खान को मिला मेडलऑफ डिसटिन्गसन'

बेतिया -जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन, पश्चिम चम्पारण के प्रभारी प्राचार्य रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने नेशनल साईन्स ओलम्पियाड एवं इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, दो विद्यार्थियों को मेडल ऑफ डिसटिन्गसन मिला है जबकि 12 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल ऑफ एक्सलेंस प्राप्त हुआ है। प्रभारी प्राचार्य रवींद्र प्रसाद सिंह ने काफी हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के विज्ञान शिक्षक के सफल मार्गदर्शन की प्रशंसा की। 

>>Join our WhatsApp group: Click here!

जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया की दो विद्यार्थियों को मेडल ऑफ डिस्टिंगसन मिला है, कक्षा नौवीं की छात्रा तान्या कुमारी सर्वाधिक अंक के साथ प्रथम स्थान एवं साबीर खान दूसरा स्थान को आई. एम . ओ. में मेडल ऑफ डिसटिन्गसन मिला है वहीं 12 विद्यार्थियों में कक्षा आठवीं के हिमांशु राज, गौरव जायसवाल, युवराज कुमार, कक्षा नौवीं के अंकित कुमार, उज्जवल कुमार, शुभम् कुमार कक्षा दसवीं की शोभा कुमारी, अंकिता कुमारी, अभय कुमार तथा कक्षा एकादश के शाहिद एकबाल, शुभम् कुमार, शिवम् कुमार को गोल्ड मेडल आफ एक्सलेंस मिला है। जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण के कार्यक्रम संयोजक एवं विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि के दूसरे चक्र की परीक्षा में नेशनल साईन्स ओलंपियाड में तीन को ज़ोनल एक्सलेंस ग्यारह विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्राप्त हुआ है एवं इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में एक को जोनल एक्सलेन्स एवं ग्यारह विधार्थियों को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्राप्त हुआ है।

टिप्पणियाँ