दलित मुसमात महिला की फुस झोपड़ी जलाने मामले में पटखौली थाना में प्राथमिकी का दिया आवेदन


बगहा - नगर के वार्ड नम्बर 5 नारायणापुर में बीती रात साजिश के तहत कथित लोगो ने फुस झोपड़ी में आग लगा दी जिसमें नगद समेत डेढ़ लाख रुपये की सम्पत्ती जलकर खाक हो गया जिसको लेकर पीड़ित मु महिला ज्ञानती देवी ने पटखौली ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए लिखित आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि शुक्रवार की रात्री भोजन कर अपने पुत्र के साथ सोयी थी कि अचानक तेज गर्मी की आहट के साथ कुछ जलने की आहट लगी तो देखा कि मेरे ही घर मे आग लगी हैं और मै जोर जोर से आवाज करते हुए अपने पुत्र को लेकर किसी तरह घर से बाहर निकल कर जान बचाई तबतक देखते ही देखते मेरे फुस के घर मे चारो तरफ से आग फैल गया और आस पास के लोगो ने पहुंच आग बुझाने के अथक प्रयास किया तबतक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया था उन्होंने यह भी लिखा है कि आगजनी की घटना में 30 हजार रुपये नगद समेत डेढ़ लाख रुपये की सम्पत्ति जला है वही उन्होंने इस आगजनी की घटना में राजा चौधरी राजकिशोर चौधरी कल्लू उर्फ मनीष चौधरी राहुल चौधरी व गिरी उर्फ अखिलेश साह को नामजद आरोपीत किया है इस बाबत पटखौली ओपी प्रभारी नितेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

टिप्पणियाँ