आज दिनांक 21/9/2013 को नगर निगम परिसर बेतिया, प० चम्पारण में स्वास्थ मेला सह परिवार कल्याण पखवाडा का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि महापौर गरिमा सिकारिया के द्वारा रिबंन् काटकर कार्यक्रम की शुरुवात हुई।
यह कार्यक्रम जिला NCD सेल के पदाधिकारी डॉ० मुर्तजा अंसारी के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया | स्वास्थ्य विभाग के अलग- अलग विभागों से डॉक्टरों की टीम ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें 300 से ज्यादा महीजों की कैंसर, यक्ष्मा, डेंगू तथा कुष्ट रोग, मानसिक रोग डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर की जाँच की गई । नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहें। मरीजों को दवा भी उपलब्ध कराई गई। मौके पर डॉ. रमेश चंदा (ACMO), डॉ स्वाति सिन्हा Cluster Coordinator, Homi bhabha cancer hospitalMuzaffarpur),डॉ. सोनाली प्रिया (DTO, Cancer unit) एवं NCD सेल की टीम भी उपस्थित रही। मेयर द्वारा NED Cell द्वारा किए गए सभी कार्यों विशेषकर कैंसर के जाँच एवं इलाज के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उसकी सराहना की गई। और भविष्य में इस क्षेत्र की मजबूती के लिए हर संभव मदद की बात कही गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!