गोबरहिया थाना के भुहरहवा दोन में भालू के हमले में किसान गंभीर रूप से जख्मी, इलाज जारी

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में जानवर पहुंच रहे है। ताजा मामला दोन क्षेत्र का है। जहां एक किसान पर भालू ने हमला बोल दिया।भालू के हमले में किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। 

किसान को आनन-फनन में पीएससी हर्नाटांड़ में पहुंचाया गया।जहां स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए किसान को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल मे रेफर कर दिया गया है।घायल किसान की पहचान गोबरहीया थाना के भूरहवा दोन निवासी मनबहाली शर्मा (55) के रूप में की गई है।फ़िलहाल किसान की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

वही अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केबीएन सिंह ने बताया कि घायल किसान की स्थिति नाजुक बनी हुई है और स्थिति को गंभीर देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया।परिजनों ने बताया कि किसान खेत की निगरानी के लिए गए हुए थे इसी दरमियान मादा भालू अपने शावक के साथ घूम रही थी।किसान घूमते हुए खेतों में चला गया जहां भालू ने हमला बोल दिया।इधर आसपास के लोग लाठी डंडा लेकर दौड़े तो भालू किसान को छोड़कर जंगल के तरफ चला गया।

टिप्पणियाँ