नबी उल हक बने ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष -लोगों ने दी मुबारकबाद

जिला अध्यक्ष नबी उल हक ने पत्रकारों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी पार्टी देशभर में दलित पिछड़ों को संविधान के अनुसार न्याय दिलाने और एक भय मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए अब तक हर संभव प्रयास कर रही है ,हमारे देश में आज लोगों में द्वेष और दुर्भावनाओं को बढ़ावा देकर दूरियों को बढ़ाया जा रहा है, हम किसी भी प्रकार से किसी भी तरह के मत भेदों को बढ़ने नहीं देंगे, 

हमारी पार्टी का मकसद भी यही है, हम सभी देशवासी एक दूसरे के भाई-भाई है हम सब ने मिलकर इस देश को गुलामी से आजाद कराया है हमारे अंदर शिक्षा की कमी के कारण कुछ लोग दूरियां पैदा करने में लगे हुए हैं हमारी पार्टी का मकसद एक शिक्षित समाज बनाना है, हर व्यक्ति शिक्षित होगा तो तमाम दूरियां और दुर्भावनाएं खत्म हो जाएगी, पश्चिम चंपारण जिले में हमारी पार्टी नई जरूर है लेकिन इस देश में हमारी पार्टी एक अलग पहचान जरूर रखती है, हमारी पार्टी की यह आस्था है कि हम अपने देश के सभी देशवासियों को संविधान के अनुसार उन्हें सारी सुविधाएं प्रत्येक देशवासियों को पहुंचाएं, 

हम सभी मिलकर पूरे देश को तरक्की की राह पर आगे ले जाएंगे, हम आने वाले दिनों में हर एक व्यक्ति तक अपनी पार्टी को पहुंचाएंगे यह मेरा अभी का पहला कार्य है, आशा है आप सभी हमारे इस कार्य में पूरी तरह सहयोग करेंगे. आज के इस कार्यक्रम में नूर ए सुल्तान, अशफाक अली, नेसार अहमद, नौशाद आलम, इम्तियाज़ खान, कमरुलउल्लाह कुरैशी, अधिवक्ता अरशद जमा, अधिवक्ता सैयद फैज अहमद, श्री राकेश तिवारी, ढेबा पासवान, लक्ष्मण पासवान, नसीम अख्तर अंसारी अधिवक्ता, आदि उपस्थित रहे इस प्रोग्राम में उपस्थित सभी लोगों ने इस पार्टी के अध्यक्ष नबी उल हक को माला पहनकर सम्मानित करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी.

टिप्पणियाँ