बिहार की लाखों सेविका सहायिका 29 सितम्बर से रहेगी हड़ताल पर : संयुक्त संघर्ष समिति


बेतिया -बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति बिहार के आह्वान पर 29 सितम्बर से बिहार की लाखों सेविका सहायिका हड़ताल पर जा रही है, संयुक्त संघर्ष समिति ने अपने पत्रांक 20/23 दिनांक 14 सितम्बर 23 के माध्यम से बिहार सरकार के मुख्यमंत्री, समाजकल्याण मंत्रालय, मुख्य सचिव बिहार सरकार, प्रधान सचिव समाजकल्याण, सभी जिला पदाधिकारी, डी पी ओ, सी डी पो आई सी डी एस को अवगत कराया जा चुका है, लंबे काल से संयुक्त संघर्ष समिति समाजकल्याण, आई सी डी एस विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराता रहा लेकिन सरकार एवं विभाग की उदासिनता के कारण सेविका सहायिका को मजबूरी में हड़ताल में जाने का फैसला लेना पडा है, 

सेविका सहायिका को सिर्फ निम्न मानदेय पर ही काम नहीं करना पड रहा है बल्कि सेविका सहायिका को दर्जनों तरह की समस्या से भी जुझना पड़ रहा है, सेविका सहायिका की स्थिति बंधुआ मजदूर से भी बदतर स्थित बन गई है, सरकार के सभी कार्यो को सेविका सहायिका जिम्मेदारी से करती है लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है, सरकार एवं अधिकारियों के दबाव में सेविका सहायिका जीवन जीने के लिए मजबूर है, जांच के नाम पर सेविका सहायिका को प्रताड़ित तो किया जाता लेकिन सेविका सहायिका का पेट भरे इसके लिए कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है 29 सितम्बर से हड़ताल को मुक्मल सफल करने का आह्वान किया गया तथा सभी परियोजना स्तर पर धरना, प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांग को उठाने की घोषणा की गई पं चम्पारण बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी युनियन एटक की बैठक में हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति पर गंभीरता से विचार किया गया

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी युनियन पं चम्पारण की बैठक को एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति, राज्य प्रतिनिधि स्नेहलता, पम्मी, तबस्सुम आरा, देवी, सहित गौनाहा, नरकटियागंज, चनपटिया, सिकटा,योगापट्टी,लौरिया, नौतन, मैनाटाड, रामनगर, बगहा 1, बगहा 2, मझौलिया, बेतिया, परियोजना की सैकड़ों सेविका सहायिका उपस्थित रही एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि इस बार का हड़ताल करो या मरो के नारे के साथ किया जा रहा है, यदि सरकार सेविका सहायिका का मानदेय बढा कर 26000 हजार नहीं करती तो संघर्ष इतना लंबा और तीखा होगा कि इसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतने के लिए तैयार रहना होगा, बैठक की अध्यक्षता राज्य नेत्री स्नेहलता ने किया

टिप्पणियाँ