साम्प्रदायिक दंगा भड़काने के आरोप में प्रिंसिपल व प्रोफेसर पर हुआ एफआईआर दर्ज

बगहा - बगहा पुलिस जिला के सहायक पुलिस अधीक्षक दिवेश मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार थानाध्यक्ष नदी थाना एवं साथ में सशस्त्र बल पर जानलेवा हमला, पत्थरबाजी और भीड़ को उकसाकर साम्प्रदायिक दंगा कराने के मामलें में बगहा के पंड़ित उमाशंकर तिवारी महिला कालेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार तिवारी एवं उनके छोटे भाई सह मनोविज्ञान के प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार तिवारी पर बगहा नगर थाना ने प्राथमिकी दर्ज की है। 

पुलिस सत्रों के मुताबिक उक्त दोनों व्यक्ति पर पुलिस ने प्राथमिकी संख्या 599/23, दिनांक 22/8/23 में147, 1481, 149, 186, 188, 341, 323, 307, 427, 337, 338,152,153,153A, 295, 295(A), 353, 332, 333, 120(B) धारा लगायी है। कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक लगाये गये धारा के अनुसार दोनों व्यक्तियों को आर्थिक जुर्माना के साथ-साथ, अलग- अलग 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है। जानकारी हो कि प्राचार्य पर बगहा नगर थाना ने करोड़ों के घोटाला में 156/22 पहले प्राथमिकि दर्ज कर रखा है। 

उल्लेखनीय है कि बगहा नगर में विगत महावीरी झंडा के दिन निकले जुलूस के दौरान बगहा शहर के रत्नमाला मुहल्ला में दो पक्षों के उत्पन्न विवाद से दंगा भड़क गयी थी, जिसके लपेट में दुसरे दिन बगहा के रत्नमाला, रामधाम मंदिर, मस्तान टोला, कोल्ड स्टोरेज चौराहा, बाडी पट्टी, बनकटवा मुहल्ला आ गया था। प्रशासन में डीएम पश्चिम चंपारण, डीआईजी चम्पारण को बगहा पहुंचकर लोगों को शांत करानी पड़ी थी। वहीं इस घटना में पत्रकार, पुलिस बल, एएसपी बगहा, एसपी बगहा, एसडीएम बगहा को चोट लगने की चर्चा रहीं ।

टिप्पणियाँ