नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे लोगों में दहशत।


नरकटियागंज- दो दिनों के लगातार झमाझम बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली नदियां उफान भरने लगी है। नदियों का जलस्तर खतरों के निशान से ऊपर उठने लगा है। बलोर नदी, पंडई नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसने वाले गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग बाढ़ से बचने के लिए ऊंचे जगहों की तलाश में लगे हुए हैं। 

ग्रामीण बताते हैं कि जब नदियों का जलस्तर बढ़ने लगता है तो हम लोग पूरी रात रतजगा करते हैं। धूमनगर गांव जो बालोर नदी के किनारे बसा है और कई वर्षों से कटाव जारी है लेकिन ग्रामीण बताते हैं कि कई बार लिखित आवेदन देने के बाद भी कटावरोधक बांध का निर्माण नहीं कराया जा सका है, जिससे हम सभी नदियों के जल स्तर बढ़ने से भयभीत हो जाते हैं। 

वही राजद के प्रखंड अध्यक्ष गुलाम कादिर ने बताया कि मेरे प्रयास के कारण धूमनगर गादियानी टोला में बांध का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन कुछ लोगों के अड़चन के कारण राजनीति का भेंट चढ़ गया और बांध का निर्माण कार्य स्थगित हो गया।

टिप्पणियाँ