छापेमारी में जाल के साथ वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में एक शिकारी हुआ गिरफ्तार, अंधेरे में दो फरार



बगहा - वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र स्थित एम कक्ष संख्या 27 से वनकर्मियों ने अपनी गश्ती के दौरान देर शाम गुरूवार को छापेमारी में लगभग 6 किलो शिकारी जाल के साथ एक शिकारी को गिरफ्तार किया है।

वहीं अन्य दो शिकारी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।घटना की पुष्टि करते हुए कोतराहा वन परिसर के वनपाल सोनू कुमार ने बताया कि पकड़े गए शिकारी के साथ एक प्लास्टिक का जाल बरामद हुआ है। शिकारी वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर थारू टोला गांव निवासी है, जिसका नाम बृजबंशी महतो, उम्र लगभग 40 वर्ष, पिता स्वर्गीय बिका महतो है। 

उन्होंने बताया कि फरार दो शिकारीयो की शिनाख़्त में वन विभाग जुट गई है। पकड़े गए और फरार शिकारियों के विरुद्ध वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए शिकारी बृजबंशी महतो को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया है। बताया कि कार्रवाई टीम में वनरक्षी आजाद कुमार,वनरक्षी शशि रंजन कुमार, होमगार्ड के जवान एवं वनकर्मी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ