बेतिया | मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सनसरैया में गुरुवार को मुफ्फसिल पुलिस ने कब्र में दफन व्यक्ति के शव को निकालकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनो के हवाले शव कर दिया।मामला सनसरैया के वार्ड 42 का है।स्व.अख्तर देवान का पुत्र फैयाज आलम पेशे से ड्राइवर का काम करता था।22अगस्त की रात्रि लगभग दस बजे अपने घर से खाना खा कर सनसरैया चौक पर बाइक से आया।तभी उसके आगे मिट्टी लदा ट्रैक्टर जा रहा था।पीछे से बाइक सवार साइड देने के लिय हॉर्न बजा रहा था।उसके बाद भी ट्रैक्टर के द्वारा साइड नही दीया गया।इसी क्रम में विवाद बढ़ गया।गाली ग्लोज भी शुरू हो गया।तभी पीछे से कुलाहड़ी से हमला कर दिया गया।जिसमे उसका सर फट गया।स्थानीय लोगो के द्वारा घर वालो को सूचना दी गई। परिजनो ने घायल को लेकर रात्रि में जीएमसीएच पहुचे।प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया।परिजन घायल को लेकर गोरखपुर चले गए। जहा इलाजरत फैयाज आलम का 29अगस्त की देर रात मौत हो गई।
परिजन शव को लेकर घर आ गए और उसको सुपुर्दे खाक कर दिया गया।मृतक के भाई और रिश्तेदार सोनू मिया और मुजाहिद आलम ने बताया की बुधवार की रात्रि एक ऑडियो वायरल हुआ।ऑडियो को लेकर परिजन गुरुवार की सुबह मुफ्फसिल थाना गए,और अपने भाई की हत्या होने की बात की।जिसपर प्रभारी थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी ने बताया की उनके आवेदन पर मजिस्ट्रेट सीआई विजय कुमार के निगरानी में पुलिस सनसरैया कब्रिस्तान से दफन किए गए फैयाज के शव को वीडियो ग्राफी कराते हुए निकल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मजिस्ट्रेट के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी, दारोगा अनिरुद्ध पडीत ,जमादार पंकज कुमार भी थे।थानाध्यक्ष ने बताया पोस्टमोटर्म रिपोट आने व परिजनो के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन मिलने के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें