वन्य जीव की हड्डी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


बगहा | वाल्मिकि टाईगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र में वन्यजीव की हड्डी और नाखून के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। एएसपी अभियान दिवेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ ने जाल बिछाया व कारोबारी बनकर तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। 

एसटीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर वन्यजीवों के हड्डी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर को नौरंगिया थाना की पुलिस ने वन विभाग मदनपुर रेंज को सुपुर्द कर दिया है। डीएनए जांच के पश्चात यह साफ होगा कि यह किस जीव का हड्डी है। 

नौरंगिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया की तस्कर द्वारा वन्यजीवों के हड्डी को चोरी छुपे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। सुचना को गंभीरता से लेते हुए एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ जाल बिछाकर गोबरहिया गांव के समीप एक तस्कर को जंगली जानवरों के हड्डी के साथ गिरफ्तार कर वन विभाग को सौंप दिया गया। 

वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डाक्टर नेशामणी के० ने बताया कि वन्यजीव हड्डी के साथ जितेंद्र सहनी ग्राम जरलहिया थाना नौरंगिया को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया की नौरंगिया थाना पुलिस व एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर वन विभाग को सौंपा गया है।निदेशक ने बताया कि हड्डी की जांच पड़ताल की जा रही है तथा हड्डी के सेंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा ताकी स्पष्ट रूप से पता चल सके कि हड्डी किस जानवर का है।निदेशक ने बताया कि तस्कर को हिरासत मे ले वन्यजीव अपराध अधिनियम के तहतक नामजद मामला दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।निदेशक ने बताया कि तस्कर को हिरासत मे लेकर विभागीय स्तर पुछताछ किया जा रहा है कि हड्डी किस जानवर का है और कहां ले लाया गया था और कहाँ भेज रहा था।निदेशक ने बताया कि प्रथमदृष्टया हड्डी को देखने पर तीन चार वर्ष पुरानी प्रतित हो रही है।

टिप्पणियाँ