बेतिया से चौका देने वाला मामला! सात माह के बच्चे के गले से निकला प्लास्टिक का खिलौना

बेतिया से चौका देने वाला मामला! सात माह के बच्चे के गले से निकला प्लास्टिक का खिलौना! पढे पूरा मामला 

बेतिया कालीबाग मोहल्ला के से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर कमरुज्जमा ने 1 घंटे की मेहनत-मशक्कत के बाद एक 7 महीने के बच्चे के गले में फंसे एक खिलौने को बाहर निकाला है।

छोटे बच्चे आम तौर पर खिलौनों से खेलते खेलते उसे अपने मुंह में डाल लेते हैं, दिव्यांश जिसकी उम्र करीब 7 महीने है इस खिलौने से खेल रहा था और खेलते-खेलते यह लाल रंग का खिलौना जिसकी तस्वीर ऊपर दिखाई गई है को अपने मुंह में डाल लिया खिलौने का आकार छोटा होने की वजह से वह उसके गले में अटक गया।

बच्चे के रोने से परेशान हो कर जब उसके पिता रामधारी लाल उसे लेकर कमरुज्जमा के क्लिनिक पहुंचे तो पता चला की उसके गले में कुछ अटका है। अब डॉक्टर ने काफी मेहनत से उसके गले से वह खिलौना निकाला।

जानकारी के लिए बता दें कि बच्चा अभी पुरी तरह खतरे से बाहर है। खिलौना बच्चे के गले से निकाल लिया गया है।

टिप्पणियाँ