हत्या के काण्ड का सफल उद्भेदन


बेतिया -दिनांक 04.07.23 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत हजारी बैलहट्टा स्थित गीता देवी पति धनीलाल मुखिया की हत्या उनके झोपड़ी में ही जहर की सुई देकर एवं गोली मारकर अज्ञात अभियुक्तो द्वारा कर दी गयी थी, जिस सदर्भ में मुफस्सिल थाना काड रा.०-444/23, दिनाक 04.07.2023, धारा-329 / 302 / 34 भा०द०वि० अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया था। इस कांड के सफल उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, बेतिया के नेतृत्त्व में एक टीम का गठन किया गया था गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय तथ्यों के आधार पर इस काण्ड का सफल उद्भेदन किया गया। 

उद्भेदन में यह बात प्रकाश में आई है कि मृतिका गीता देवी की बहन की लड़की अपने गाँव अजुआ सुगौली स्थित विद्यालय में पढ़ती थी उसी स्कूल में अनुराग पाण्डेय उम्र 19 वर्ष पेठ धर्मेन्द्र पाण्डेय भी पढ़ता था दोनों के बीच प्रेम हो गया। दो माह पहले दोनों घर से भाग गये और रामनगर पुलिस द्वारा पकड़े गये जहाँ पर दोनों के परिवार वालों को बुलाकर दोनों को सौंप दिया गया। 

नाबालिग लड़की को लेकर मृत्तिका गीता देवी हजारी चली आई और यहाँ पढ़ने के लिये कोचिंग में नाम लिखा दी और अनुराग पाण्डेय से फोन पर बात करने और मिलने जुलने पर पाबन्दी लगा दी इसी आक्रोश में गीता देवी को रास्ता से हटाने के लिये अनुराग पाण्डेय अपने दोस्त शुभन मिश्रा तथा विशाल पटेल से मिलकर गीता देवी को मारने का योजना बनाया और योजना के तहत दिनांक 04.07:2023 को तीनों दोस्त घटना के दिन हजारी आकर गीता देवी को जहरीली सुई देने के बाद अनुराग पाण्डेय द्वारा सर में पीछे से अगनेयास्त्र से गोली मार दिया गया, जिसे उसकी मृत्यु हो गयी। 

अनुराग पाण्डेय द्वारा इस घटना को कारित करने के लिये विशाल पटेल की पन्द्रह सौ रुपया पे फोन से ट्रासफर करने तथा शुभम मिश्रा को दस हजार रुपया देने की बात अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया गया है, तथा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त नशा का जहरीली शीशी एवं सिरिंज अनुराग पाण्डेय

द्वारा बरामद कराया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम / पता :- अनुराग कुमार पाण्डेय, उम्र 19 वर्ष पे० धर्मेन्द्र पाण्डेय, सा०-अजया सुगौली थाना शिकारपुर जिला प० चम्पारण, बेतिया।शुभम मिश्रा उम्र 20 वर्ष, पिता० - राजीव रंजन मिश्रा, सा०-अजवा सुगौली थाना शिकारपुर, जिला-प० चम्पारण बेतिया। बरामदगी :-एक काला रंग के पॉलिथिन में एक खाली शीशी एवं सिरिज मृतिका के मुँह से मरने के समय निकल रहे झाग को पोछने वाला कपड़ा । छापामारी दल :- पु०नि० राकेश कुमार भाष्कर, थानाध्यक्ष, बेतिया मुफस्सिल थाना,पु०अ०नि० देवेन्द्र कुमार, मुफ्फसिल थाना बेतिया। पु०अ०नि० सुधा कुमारी, महिला मदद थाना बेतिया।पु०अ०नि० राज रौशन, मुफ्फसिल थाना बेतिया. स०अ०नि० पंकज कुमार, मुफ्फसिल थाना बेतिया मुफ्फसिल थाना रिर्जव गार्ड

टिप्पणियाँ