लौरिया - सोमवार को सीएस श्रीकांत दुबे ने लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। तीसरी बार निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा श्रीकांत दुबे ने उपस्थित पंजी जांच किया। वहीं अनुपस्थित कर्मियों एवं पदाधिकारियों की हाजरी काटी।
निरीक्षण के दौरान तीनों चिकित्सा पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। जिनमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार, डा कुमार सचिन किशोर, एवं डा जीतेन्द्र काजी का नाम शामिल हैं। वहीं ओपीडी में डा एस एम खुर्शीद एवं डा शमीम ड्युटी पर कार्य करते देखे गए।
सीएस ने टीकाकरण अभियान सहित अन्य आवश्यक जानकारी संबंधित अधिकारियो से विस्तृत जानकारी ली। वहीं सीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बगैर ड्युटी हमेशा उपस्थित रहने वाले डा अफरोज के शिकायत पर बताया की डा अफरोज को यहां से हटाने हेतु सीएस ज़िला पदाधिकारी को पत्र लिखेंगे।
इधर सीएस ने बताया की स्वास्थ्य सेवाओ में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्युटी पर लापरवाही करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार, प्रधान सहायक राजन कुमार, संत भास्कर, ओटी एसिस्टेंट विजय कुमार, वृजेश तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें