जनता की सुरक्षा बेहद जरूरी, आवश्यकतानुसार युद्धस्तर पर कराएं फ्लड फाइटिंग वर्क : जिलाधिकारी

तटबंधों पर बनाएं रखें पैनी नजर, लगातार कराएं पेट्रोलिंग।

संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षात्मक सामग्री का भंडारण कराने का निर्देश।

जिलाधिकारी ने बगहा के शास्त्रीनगर के विभिन्न तटबंधों का लिया जायजा।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज बगहा-01 प्रखण्ड अंतर्गत शास्त्रीनगर के विभिन्न तटबंधों का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बगहा के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, अंचलाधिकारी आदि तटबंधों पर पैनी नजर बनाकर रखेंगे तथा तटबंधों की सुरक्षा के मद्देनजर लगातार सघन पेट्रोलिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। 

उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील प्वाइंटों पर विशेष ध्यान देंगे तथा आवश्यकता के अनुसार फ्लड फाइटिंग मेटेरियल सुरक्षित रखेंगे ताकि विषम परिस्थिति में तुरंत सुरक्षात्मक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन स्थलों पर नदी की तेज धारा द्वारा कटाव किया जा रहा है वहाँ युद्ध स्तर पर फ्लड फाइटिंग वर्क कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि तटबंधों की सुरक्षा, फ्लड फाइटिंग वर्क तथा अन्य सुरक्षात्मक कार्यों में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई निश्चित है।

उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ आपदा से बचाव हेतु लगातार रिव्यू किया जा रहा है तथा अभियंताओं एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। सभी संबंधित अभियंता एवं अधिकारी अलर्ट रहें तथा प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सुरक्षात्मक कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा बेहद जरूरी है। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थलों की निगरानी की जाय। सरकार संभावित द्वारा बाढ़ से बचाव हेतु सभी कार्य कराए जा रहे हैं।इसका सतत अनुश्रवण एवं निरीक्षण कराना सुनिश्चित किया जाय।उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी एवं अभियंता तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें। 

इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वार्डवासियों से बातचीत कर पूर्व के बाढ़ एवं कटाव तथा संभावित बाढ़ से संबंधित जानकारी की गई। माननीय जनप्रतिनिधियों एवं वार्डवासियों द्वारा संभावित बाढ़ एवं कटाव को लेकर अपने-अपने सुझाव जिलाधिकारी को दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा वार्डवासियों को आश्वस्त किया गया कि सरकार के निदेश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाव हेतु कारगर कार्रवाई की जा रही है। सरकार एवं जिला प्रशासन ऐहतियातन सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पुख्ता की जा रही है ताकि जानमाल की क्षति नहीं होने पाएं।

जिलाधिकारी ने माननीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि संभावित बाढ़ एवं कटाव के मद्देनजर आपके अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है। संवेदनशील स्थलों अथवा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सजग एवं सतर्क रखने की आवश्यकता है। उन्हें हमेशा अलर्ट रखा जाय। संभावित बाढ़ एवं कटाव के कारण जानमाल की क्षति नहीं हो, इस हेतु ऐहतियातन सभी कारगर कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस कार्य में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता की सहयोग की अपेक्षा है।

उन्होंने कहा कि नदियों में बिना अनुज्ञप्ति के बगैर नावों का परिचालन नहीं होने पाएं। नावों का परिचालन क्षमता के अनुसार ही सुनिश्चित किया जाय। तेज प्रवाह के।मद्देनजर छोटी नावों के परिचालन पर रोक लगा दी जाय, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना नहीं रहे। 

इस अवसर पर माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी एवं अन्य स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधि सहित पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बगहा के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित बगहा-01 सीओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ