झाड़ी में मिला एक नवजात शिशु स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कराया गया शिशु का प्राथमिक उपचार


भितहा- बिहार -उत्तर प्रदेश सीमा अवस्थित घघवा पुल से आगे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थानाक्षेत्र के लुअठहा गांव के पास एक नवजात शिशु मिला है। जिसकी चर्चा यूपी बिहार के सीमावर्ती गांवों में जोरो पर है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार सुबह तकरीबन 6 बजे के आसपास गांव का एक व्यक्ति शौच करने गया तो बच्चे की रोने की आवाज सुनाई पड़ी तो वह रोने की आवाज की तरफ धीरे धीरे बढ़ता चला गया, वहां उसे नवजात दुधमुंहा बच्चा दिखाई दिया । 

जिसमें उसके द्वारा इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी गई और देखते देखते काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। वहीं लोगों द्वारा बच्चे को लेकर और बच्चे को जन्म देने वाली मां को लेकर तरह तरह की बातें की जाने लगी और कयास लगाये जाने लगे।इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उक्त बच्चे का प्राथमिक उपचार कराया गया

उसके बाद मिली जानकारी के अनुसार और समाचार लिखे जाने तक जंगल लुअठहा गांव के ही एक नि: संतान दम्पति द्वारा उक्त बच्चे को अपने पास रख लिया गया है जिसने बच्चे का पालन पोषण करने तथा अपना उतराधिकारी बनाने का संकल्प लिया है।

टिप्पणियाँ