बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


नरकटियागंज-, नगर के शिवगंज चौक स्थित रास वर्ल्ड मार्शल आर्टस क्लब में इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

यह प्रतियोगिता 13 वीं कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता -2023 के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया। जिसमें कराटे के लगभग 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग में सफल सभी खिलाड़ियों को एशिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के चेयरमैन, ग्रैंडमास्टर सिहान ई राहुल श्रीवास्तव द्वारा बेल्ट बांधकर प्रमोशन किया गया। 

वहीं कलर बेल्ट श्रेणी में टॉप करने वाले खिलाड़ी सादिक अली को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी प्रमोशन पाने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स के निदेशक सेंशई आशिफ अनवर व परीक्षक सेंशई नितेश कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मौके पर रास वर्ल्ड के संस्थापक सह सिईओ ग्रैंडमास्टर सिहान, ई राहुल श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाई। 

प्रतियोगिता के बाद यल्लो बेल्ट से श्रेयश जयसवाल, आयुष कुमार गुप्ता, मेराज अहमद, इमरान अंसारी, सादिक अली, शिवम कुमार, वाहिद शमी, सुकामा नारायण, सुकन्या नारायण, मोहम्मद मोहसिन, गुड्डू रंगीला ने प्राप्त किया।

टिप्पणियाँ