फीस वृद्धि ,चार सालाना स्नातक कोर्स एवं शिक्षक बहाली में डोमेसाइल नीति हटाने के खिलाफ आइसा ने किया भूख हड़ताल


बेतिया (सोनू भारद्वाज) ऑल इंडिया स्टूडेंट्स ऐशोशिएशन ( आइसा ) पश्चिम चम्पारण के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु राव के नेतृत्व मे नगर के महारानी जानकी कुंवर महाविधालय बेतिया मे बिहार मे चार वर्षीय स्नातक कोर्स लागु करने एवं बेतहाशा फीस वृद्धि और बिहार मे शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया मे डोमसाइल नीति हटाने के खिलाफ भूख हड़ताल किया। बिहार मे शिक्षा व्यवस्था लचर है व विभिन्न कॉलेजों की स्थिति जर्जर है ऐसे में इसे ठीक करने के बजाए उसको निजीकरण की ओर धकेल रही है। नई शिक्षा नीति छात्रोंपर थोपा जा हा है। शिक्षक नियुक्ति पशिक्षक या में डोमेसाइल नीति हटाकर सरकार बिहार के युवाओं के साथ नाइंसाफी कर रही है. आइसा सरकार से मांग करता है कि शिक्षक नियुक्ति में डोमेसाइल नीति लागू कर सरकार बहाली जल्द से जल्द करे।

वही आइसा जिला उपाध्यक्ष सोनू चौबे ने कहा की एफ वाई यू पी के लागू होने से 15 गुणा फीस वृद्धि का मामला सामने आया है जो यह समाज के वंचित तबका व दलित पिछड़े समुदाय से आने वाले छात्र- छात्राएं शिक्षा से वंचित हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस भाजपा शिक्षा का भगवाकरण कर रही है जिसमें अलग अलग विषयों के सिलेबस में व्यापक बदलाव कर छात्र समुदाय को अंधविश्वास से जुड़े विषयों को जोड़ रहा है।

वही आरवाईए के जिला अध्यक्ष फरहान राजा एवं हसमत आलम ने कहा की एफ वाई यू पी और सी बी सी लागू होने से कैंपसो से ड्रॉप आउट को की संख्या में वृद्धि होगी। आगामी 17 जुलाई को पटना मे नई शिक्षा नीति एवं शिक्षक नियुक्ति मे डोमसाइल नीति हटाने को लेकर राजभवन मार्च होगा। कॉलेज प्रचार्य सुरेंद्र केसरी ने सभी नेताओं को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को तुडवाये। मौके पर छात्र नेता सन्नी खान, आदित्य तिवारी, चंदन सिंह, राजमणि मिश्रा, रंजीत कुशवाहा, अनुप राव आदि मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ