अनियंत्रित वाहन में ने 5 को रौंदा एक महिला समेत तीन घटना स्थल पर ही मौत, दो घायल


बेतिया -बीती रात  मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी ओवर ब्रिज के समीप  एक थार गाड़ी ने एक महिला सहित  5 लोगों को लोगों को रौदा, जिसमें महिला समेत 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 2 लोगों को जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया जिसमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी ओवर ब्रिज के समीप  एक थार गाड़ी ने एक महिला सहित  5 लोगों को लोगों को रौदा, जिसमें महिला समेत 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 2 लोगों को जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया जिसमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.

स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ ने  उक्त गाड़ी को घेर लिया, और स्थानीय थाना को सूचना दी स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी मालिक  के बेटे को कब्जे में लेकर थाना ले आई तथा गाड़ी को करेन की मदद से उठाकर नगर थाना भिजवा दिया|  घटना रात करीब 9:00 बजे की बताई जाती  है. वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  गाड़ी छावनी मस्जिद की ओर  बेतिया काफी तेजी से आ रहा था.

छावनी मस्जिद के पास एक मोपेड सवार को  धक्का देकर आगे गाड़ी आगे बढ़ा और फिर एक  मोटरसाइकिल सवार को कुचला जिससे मोटरसाइकिल दो भाग में बंट गया एवं दोनों सवारों की वही मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दूसरे मोटरसाइकिल को ठोकर मारी जिससे दो लोग वहीं गिर गए जिसमें एक की मौत हो गई एवं दूसरा बुरी तरह ज़ख़्मी  हुआ, सभी जख्मियों तुरंत  एंबुलेंस के द्वारा जीएमसीएच में भर्ती कराया गया उनकी स्थिति खराब देखते हुए एक को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया, मृतकों में भरपटिया के समीर आलम, एकरहीया के नीतीश कुमार ,एवं एक औरत शामिल है, मृत औरत की पहचान नहीं हो सकी है, 

पुलिस पहचान में जुट गई काफी प्रयास के बाद मृत महिला चुहडी की रहने वाली सपना संजय के रूप में पहचान कर ली गई जो बेतिया से मोटर साइकिल द्वारा अपने घर लौट रही थी ,घायल व्यक्ति एकरहिया के कुंदन कुमार एवं सुखल साह, बताया जा रहे हैं, थार गाड़ी मनुआपुल थाना भरपटिया गांव के मुन्ना सिंह की बताई जा रही है जिनके बड़े लड़के रण विजय सिंह गाड़ी चला रहे थे रात घटनास्थल पर जमा भीड़ में यह चर्चा थी कि थार का ड्राइवर  नशे में है जिसे सीधे तौर पर खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा है, काफी भीड़ जमा हो गई तीन थानों की पुलिस  पहुंची , उसी समय ड्राइवर को हिरासत मे ले लिया ,नगर थाना में कांड 564/23अंकित कर पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ,मंगलवार की सुबह बेतिया लौरिया मेन रोड बसंत टोला के पास गांव के लोग जमा हो सडक जाम कर दिए, लोगों मे यह अफवाह पहुंची थी कि थार के ड्राईवर को छोड़ दिया गया है, इस अफवाह से नाराज लोग ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे इसकी सूचना निकटतम थाना मनुआपुल को मिली, थाना प्रभारी महमद अलाउद्दीन फौरन वहां पहुंचकर लोगों से बात की और लोगों को बताया कि यह बात बिल्कुल अफवाह है ,कि ड्राइवर को हिरासत से बरी कर दिया गया है,  मनुआपुल थाना  प्रभारी की बातों से सहमत होकर लोगों ने तुरंत ही जाम हटा दिया, थार गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस ने आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

टिप्पणियाँ