रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल के 12वे स्थापना दिवस में सत्र 2023-24 के लिए एकबाल रजा को (अध्यक्ष) एव मनोज कुमार सिह (सचिव) को कॉलर पहनाकर पदभार दिया गया ।


रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल के 12वे स्थापना दिवस में सत्र 2023-24 के लिए एकबाल रजा को (अध्यक्ष) एव मनोज कुमार सिह (सचिव) को कॉलर पहनाकर पदभार दिया गया । मुख्य अतिथि IPDG रोo संजीव ठाकुर, विशिष्ठ अतिथि MLC आफाक अहमद ने प्रोग्राम का शोभा बढ़ाया । 

अध्यक्ष पद सम्भालने के बाद एकबाल रजा ने कहा की मै अपने सभी सदस्यो के सहयोग एव मार्गदर्शन से क्लब को नयी ऊँचाई तक ले जाने की कोशिश करूंगा । इस वर्ष हमारी प्राथमिकता होगी हेल्थ, पर्यावरण, स्वक्ष पेय जल, रोजगार इत्यादि । इस सत्र में 200 मोतियाबिंद का मुफ्त आपरेशन कराने के लिये क्लब के नेत्र चिकित्सक डा प्रदीप कुमार एव डा राजेश कुमार दुबे से सहमति ली, एव समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराने का वादा किया । मुख्य अतिथि ने रोटरी के बारे में विशेष चर्चा किया । उन्होंने ने की रोटरी दुनिया के २०० से अधिक देशों में काम कर रही है । रोटरी के कार्यों से समाज के गरीब मजबूर को फायदा हो । 

१२ साल से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिनके दिल में छेद हो वे क्लब प्रेसिडेंट से मिले उनका फ्री इलाज और ऑपरेशन रोटरी द्वारा कराया जाएगा । अफाक अहमद साहब ने कल प्रोग्राम में ही रोटरी क्लब ज्वाइन भी कर लिया । उन्होंने कहा की जब भी रोटरी मुझे आवाज देगी मैं उनके साथ हमेशा रहूंगा। इस अवसर पर एम० एल० सी० अफाक अहमद समेत 13 नये सदस्य डाo हेदायतुल्लाह , डा इमतेयाज अहमद, रूपेश रंजन, देव रिशि शरण, डा सुमंत शेखर, डा कुणाल कुंदन, मोजिबुर रहमान, आशुतोष कुमार, वर्षा रानी, श्री कृष्णा मोटानी, नागेश्वर वत्स, डाo सत्या प्रकाश नये सदस्य बनाये गये ।

रोटरी क्लब बेतिया एकबाल रजा के नेतृत्व में नई ऊंचाई तक जाएगी ऐसा प्रतीत हों रहा हैं ।

क्लब ने अन्य क्लब से आए मेहमानों को पौधा देकर सम्मानित किया ।

रोटरी क्लब द्वारा सभा में उपस्थित मीडिया बंधुओ को अध्यक्ष और सचिव द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । जिसमे मौका पे सतेंद्र नारायण, मोo शकील, अजय कुमार, सुल्तान अहमद, मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित थे। 

आज के बैठक मे रोटरी क्लब बेतिया टाउन, रोटरी क्लब नरकटिया गंज, रोटरी क्लब गोपालगंज, लायंस क्लब पूर्व डीo जी डाo अमिताभ चौधरी, इनरवहील क्लब के सदस्य, डॉ परवेज आलम, अताउर्रहमान रहमान आदि उपस्थित थे ।

मंच संचालन अभिषेक कुमार और वोट ऑफ थैंक्स डॉ प्रदीप कुमार ने किया । कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के साथ किया गया।


टिप्पणियाँ