वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल के मदनपुर रेंज के नौरंगिया मंदिर परिसर में एक पेड मरे हुए तेंदुए की खबर सुनकर वन कर्मियों मैं अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया बाल्मीकि नगर वन परिसर कुटी मंदिर के पास पेड पर तेंदुए की को मृत देखकर गांव वालों ने सूचना वन कर्मियों को दी, आनन-फानन में वन कर्मी वहां पहुंचकर तेंदुए को की लाश को पेड़ से नीचे उतारने की कोशिश में जुट गए
वन कर्मियों ने पेड़ के आसपास अन्य तेंदुआ के कई पैरों के निशान नजर आए, जिससे या अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुआ की आपसी लड़ाई में इसकी मौत हो गई है
वन विभाग के अधिकारियों ने यह बताया कि तेंदुए के पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी मौत के असल कारणों का पता हो सकता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें