धनहा में दो हत्याकांड से सहमें लोग दहशत का माहौल, चाकू गोदकर बुजुर्ग महिला व भसुर की कि गई हत्या

घटना शीघ्र होगी उदभेदन, हत्यारोपी होगा गिरफ्तार छापेमारी जारी - एसपी

बगहा। बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसहरी गांव में सोमवार की रात एक साथ डबल हत्या से लोगों में भय व दहशत कायम है। हत्याकांड से इलाके में सनसनी का माहौल है। मामला धनहा थाना के मुसहरी बैरा बाजार की है। जहां बीती रात 11 बजे के आसपास एक बुजुर्ग महिला और पुरुष की चाकू गोदकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मरने वाला शख्स महिला का भसुर था। परिजनों के मुताबिक गांव से कुछ दूर स्थित दालान जहां पशु और अनाज रखते हैं दोनों अलग अलग जगहों पर सोए हुए थे। उसी दौरान पहले 75 वर्षीय महिला झलरी देवी को चाकू मारा गया। उसके बाद हत्यारे ने उससे कुछ ही दूरी पर सो रहे पहवारी यादव का पेट फाड़ हत्या कर रफू चक्कर हो गया। परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने झलरी देवी के चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनी तो वे वहां तुरंत पहुंच गए। तभी 90 वर्षीय बृद्ध पहवारी यादव के भी चीखने की आवाज मिलने लगी। जब परिजन वहां पहुंचे तो उनका भी हत्यारों द्वारा पेट फाड़ दिया गया था जिससे उनकी मौत हो चुकी थी। तत्पश्चात परिजनों ने धनहा थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। तब तक हत्यारा फरार हो चुका था। बताया जा रहा है कि पहवारी यादव की कोई औलाद नहीं है, जबकि झलरी देवी के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। परिजनों की माने तो दस दिन पूर्व भी ठीक इसी तरीके से गांव में एक शख्स की हत्या हुई थी।

 एक ही गांव में बार बार ऐसी घटना को सामने आना आश्चर्य की बात साबित हो रही हैं । प्रश्न करे तो आखिर कौन है ऐसी घटना को अंजाम देने वाला साजिस कर्ता जो एक पुलिस के लिए चुनौती भरी बात सामने आ रही हैं। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार गोरख जाधव, एसडीपीओ बगहा , पुलिस निरीक्षक धनहा अभिनंदन कुमार सिंह पहुंचे। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया था। एसपी ने कहा कि घटना की उदभेदन करते हुए शीघ्र ही हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर ली जायेगी। तथा घटना की जांच में बगहा पुलिस जुट गई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अब देखना यह होगा कि अपराध करने वाला अपराधी पुलिस की गिरप्त में कब तक आ रहा है।

टिप्पणियाँ