संभावित बाढ़ से निपटने हेतु सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखने का निर्देश

जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 24×7 के आधार पर तीन पालियों में क्रियाशील है

जिला आपातकालीन केन्द्र का दूरभाष संख्या-06254-247003 है तथा ई-मेल आईडी disatermgmtbettiah@gmail.com/deoc-Bettiah@gov.in है।

बेतिया (सोनू भारद्वाज)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार ने आज प्रखंड परिसर, बेतिया अवस्थित आपदा वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि वेयर हाउस की अच्छे तरीके से साफ-सफाई अविलंब करायी जाय। गोदाम में लगे झोल एवं फर्श की सफाई अच्छे तरीके से करायें। उन्होंने निर्देश दिया कि वेयर हाउस में रखे गये सामग्रियों को सुरक्षित रखा जाय ताकि विषम परिस्थिति में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। कीड़े एवं चूहों से बचाव हेतु दवा (फोरेट) का छिड़काव, शटर की ग्रिसिंग आदि कराने कराना सुनिश्चित किया जाय।

इसके पश्चात जिलाधिकारी, द्वारा अनुमंडल कार्यालय, बेतिया अवस्थित जिला आपातकालीन केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में 20 लाइफ जैकेट, इन्फ्लाटेबुल लाईटिंग सिस्टम, 03 इन्फ्लाटेबुल मोटर बोट, 07 ओबीएम मशीन, 02 टेलीफोन, 03 सेटेलाइट फोन आदि पाया गया। आपदा वेयर हाउस में 16400 पॉलीथिन शीट्स उपलब्ध पाया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 02 अन्य अक्रियाशील ओबीएम मशीन अविलंब ठीक करा लिया जाय। टेलीफोन को चालू अवस्था में रखा जाय तथा जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र को 24×7 क्रियाशील रखा जाय। विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने, केन्द्र का रंग-रोगन, मरम्मति, सुरक्षित सामग्रियों को व्यवस्थित करने, समुचित रख-रखाव तथा साफ-सफाई कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने एसडीएम, बेतिया को निर्देश दिया कि सुरक्षित रखे गये 150 टेंटों में से अनुमंडल कार्यालय, बगहा को 50, नरकटियागंज को 25 वितरित कर दिया जाय।

जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के आलोक में जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 24×7 के आधार पर तीन पालियों में क्रियाशील है। केन्द्र के सफल संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। जिला आपातकालीन केन्द्र का दूरभाष संख्या-06254-247003 है। साथ ही ई-मेल आईडी disatermgmtbettiah@gmail.com/deoc-Bettiah@gov.in है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, विपिन कुमार यादव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नीरज कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ