मुफस्सिल थाना द्वारा फिरौती हेतु अपहरण के काण्ड में अपहृत की बरामदगी


बेतिया- मुफस्सिल थाना कांड सं०-416 / 23, दिनांक 22.06.2023, धारा-363 / 364ए भा०द०वि० में एक लड़का जीत प्रकाश का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था एवं मोबाईल से 30000 रू० फिरौती की मांग की जा रही थी।कांड के उद्भेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बेतिया के नेतृत्व में एकटीम का गठन किया गया,जिसके द्वारा छापामारी करते हुए डोल बाग,

पानी टंकी आम के बगीचा से दो अपराधकमियों में रोहित कुमार,

उम्र 24 वर्ष,पिता टिमल प्रसाद,

विजय पटेल,उम्र 26 वर्ष, पिता- मनमोहन पटेल, दोनों सा० न्यू बस स्टैण्ड, थाना-नगर,जिला-

पश्चिम चम्पारण, बेतिया को एक देशी कट्टा,दो जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया एवं अपहृत की बरामदगी की गयी जिसने अपना नाम जीत प्रकाश 

बताया। इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना कांड सं०-417/23, दिनांक

-22.06.2023, धारा-414 भा०

द०वि० एवं 25 (1-बी) / ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। जहां गिरफ्तार अपराध

कर्मी का नाम / पता :-रोहित कुमार, उम्र 24 वर्ष, पे० टिमल प्रसाद, विजय पटेल, उम्र 26 वर्ष, पिता- मनमोहन पटेल, दोनों सा०- न्यू बस स्टैण्ड, थाना-नगर, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया है।जब्त सामग्रियों की विवरणी :-

देशी कट्टा एक,जिन्दा कारतुस

दो,खाली खोखा दो,मोबाईल

दो,मोटरसाईकिल एक बरामद है जो रोहित कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा हैं (क) बेतिया नगर थाना कांड सं०-379 / 22, दिनांक 24.05.2022 धारा-392 भा०द०वि० (ख) बेतिया नगर थाना कांड सं०-165 / 22, दिनांक 07.03.2022 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 (ग) बेतिया नगर थाना कांड सं०-187 / 22, दिनांक- 13.03.2022 धारा-341 /323/498(ए)/504/506 भा०द०वि०एवं 3/4 दहेज अधि०।विजय पटेल का भी आपराधिक इतिहास रहा है(क) बेतिया मुफस्सिल थाना कांड सं0-378 / 22, दिनांक- 15.05.2022, धारा-20 (बी) (ii) (B)/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि०

-2016 छापामारी दल में सामिल

पु०नि० राकेश कुमार भाष्कर, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना, बेतिया।पु०अ०नि० मदन कुमार मॉझी, मुफस्सिल थाना,पु०अ०

नि० अनुपम कुमार राय,मुफ

स्सिल थाना,पु०अ०नि०देवेन्द्र कुमार, मुफस्सिलथाना,स०अ०

नि० रामाशीष यादव, मुफस्सिल

थाना रिजर्व गार्ड आदि रहे।

टिप्पणियाँ