फीस की राशि से अतिरिक्त राशि जमा कराए जाने को लेकर प्लस टू विद्यालय भैरोगंज में छात्रों ने किया हंगामा

हंगामा रोकने के लिये पुलिस बुलानी पड़ी

भैरोगंज| राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (प्लस टू) भैरोगंज में फीस की राशि से भी अधिक अतिरिक्त राशि जमा कराए जाने को लेकर शनिवार को छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया । इस हंगामे में विद्यालय के पंखे व बैंच के अलावा अन्य वस्तुयें निशाने पर थे । प्रधानाध्यापक की सूचना पर पहुंचे होमगार्ड के जवानों से मामला नहीं शांत नहीं हुआ ,तो भैरोगंज थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ पहुंच गए । बड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को शांत कराया जा सका । छात्रों की मानें तो विद्यालय के शिक्षकों का दो वर्ग ऐसा है जिनकी वजह से लेकर आए दिन गतिरोध पैदा होता रहता है। मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त फीस जमा कराने को लेकर छात्र आक्रोशित हो गए और अतिरिक्त फीस वापस करने की मांग करते हुए एचएम कक्ष के सामने हंगामा करने लगे। इस दरम्यान उग्र छात्रों ने विद्यालय कक्ष में लटक रहे पंखे को तोड़ा और बेंच भी तोड़ने की बात बताई जा रही है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी ने बताया कि शिक्षकों के बहकावे में आकर छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया है। विद्यालय के संपत्ति को नुकसान पहुंचाइ गई है। जब से मैं प्रभार ली हूं, तब से मेरे साथ इस तरह का व्यवहार करवाया जाता है। जबकि छात्रों का कहना है कि हम लोगों से अतिरिक्त फीस जमा कराई गई है। इसके पहले भी प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों के बीच बकझक हो चुका है ।

टिप्पणियाँ