आंल इण्डिया स्टुडेंट्स फेडरेशन जिला कन्वेंशन सम्पन्न

सर्वप्रथम शहिद छत्रों, मजदूरों, किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,

बेतिया आंल इण्डिया स्टुडेंट्स फेडरेशन पं चम्पारण का जिला कन्वेंशन बलिराम भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ सर्वप्रथम शहिद छत्रों, मजदूरों, किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, कन्वेंशन का उदघाटन ए आई एस एफ के राज्य नेता कंचन कुमार ने करते हुए ए आई एस एफ के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए, वर्तमान शिक्षा नीति की व्याख्या करते हुए इसे विज्ञान एवं तर्क विरोधी बताया साथ ही शिक्षा के निजिकरण का भी विरोध करते हुए छात्र आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया, महंगी शिक्षा के कारण शिक्षा आम आदमी से बाहर होती जा रही है, इसके खिलाफ भी सस्ती एवं सुलभ शिक्षा के लिए संगठित होकर आंदोलन करने का आह्वान किया 23 जुलाई से 25 जुलाई तक मुजफ्फरपुर में ए आई एस एफ के होने वाले राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया, कन्वेंशन को ए आई एस एफ के पूर्व राज्य अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति ने संबोधित करते हुए बताया कि इस देश में सार्वजनिक शिक्षा को बहाल कराने में, देश की आज़ादी के आंदोलन में, वैज्ञानिक शिक्षा एवं शिक्षा के क्षेत्र के कई सवालों को लडने वाला संगठन ए आई एस एफ है इस संगठन को मजबूत किए बिना और संगठित होकर आंदोलन किए बिना शिक्षा को बचाना मुश्किल है, शिक्षण सामग्रियों पर जी एस टी लगाया जाना घोर अन्याय हैं, जब तक शिक्षा सस्ती और सुलभ नहीं होगा तब तक शिक्षा आम पहुच से बाहर ही रहेगी, इसलिए शिक्षा को बचाने की हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है, 

 कन्वेंशन को आदर्श कन्या उच्च विद्यालय के निदेशक अमृतमा प्रकाश, पूर्व छात्र नेता केदार चौधरी, अशोक मिश्र, नागेश्वर दत तिवारी, आदि ने संबोधित किया, 

 15 सदस्यों की जिला कन्वेनिग कमिटी का गठन किया गया, तथा राज्य सम्मेलन के लिए पांच प्रतिनिधियों का चयन किया गया कन्वेंशन में चनपटिया, लौरिया, मैनाटांड, नौतन, बैरिया, बेतिया के साथ साथ एम जे के, आर एल एस वाई, गहरी कालेज के छात्रों के साथ साथ कई उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कन्वेंशन में हिस्सा लिया, हिस्सा लेने वालों में करिश्मा, चांदनी, डेजी, मुकेश कुमार, राजन कुमार, आशुतोष, सूरज सुमन, संदीप, मुखलाल, संजय, आदित्य हिमान्शु, देवानुंसू, संतोष, माधवी, ज्योति, आदि उपस्थित रहे कन्वेंशन की अध्यक्षता लक्की कुमारी, नरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रुप से की

टिप्पणियाँ