बिहार राज्य स्वास्थ्य समिती द्वरा "मिशन परिवर्तन" के नाम पर बकरीद के दिन जांच करना अनुचित:विधायक

नरकटियागंज, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिती द्वरा "मिशन परिवर्तन" के नाम पर मेडिकल कालेजों की जांच सही पर बकरीद के दिन भी जांच करना लोकतंत्रिक व संवैधानिक भावनाओ के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के मेडिकल छात्र,डाक्टर व कर्रमीयों के साथ नाइन्साफी है।उक्त प्रतिक्रिया माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक विरेन्दर प्रसाद ने दी। माले विधायक ने कहा की 27 जुन से लेकर 1 जुलाई 2023 तक प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजो की जांच "मिशन परिवर्तन" तहत करने की आदेश बिहार राज्य स्वास्थ्य समिती ने पारित किया है।

जिसमें 29 जुन का दिन भी निर्धारित हुआ है।जबकी उसी दिन भारत के साथ  पुरी दुनिया में अल्पसंख्यक समुदाय द्वरा बकरीद का पर्व भी मनाया जायेगा।जांच-पड़ताल होने के कारण कालेजो के द्वरा सभी चिकित्सक,छात्रों व कर्रमीयो की छुट्टी रद्द कर दिया गया है।जिसके कारण अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इस फैसले से आहत हैं।इसलिए हम मांग करते हैं की बिहार राज्य स्वास्थ्य समिती अपने फैसले पर गम्भीरता से विचार करे तथा बकरीद के दिन जांच करने की बजाय अन्य किसी दिन जांच करे।उक्त आशय की जानकारी भाकपा-माले जिला नेता यासिर अरफात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

टिप्पणियाँ