अबकी बार बाढ़ में टूट सकता है चंपारण तटबंध ,नौतन एवं बैरिया प्रखंड पूरी तरह हो जाएगा तबाह- सांसद
आज सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल अपनी टीम के साथ चंपारण तटबंध के इलाके का दौरा करने के बाद लौटकर अपने आवास पहुंचे, पत्रकारों को हालात से पूरी तरह अवगत कराते हुए कहा कि किसी को भी इस बात की फिक्र नहीं है की बाढ़ के पूर्व लोगों के बचाने की कोशिश की जाए, ऐसा लगता है कि सभी लोग इंतजार कर रहे हैं,
चंपारण तटबंध टूटने का ताकि नौतन और बेरिया ब्लॉक पूरी तरह से बर्बाद हो जाए अब तक जल संसाधन मंत्रालय एवं फ्लड फाइटिंग ग्रुप को इस बात की जरा भी फिक्र नहीं है न ना ही अब तक किसी भी प्रकार से चंपारण तटबंध का जायजा तक नहीं लिया गया है ,सांसद की टीम आज ही चंपारण तटबंध के इलाके का बड़ी बारीकी से दौरा किया है और वहां से लौटकर बताया कि पोखरिया में दो जगह पानी की ठोकर से बाढ़ के पूर्व ही बांध टूटने का अंदेशा बना हुआ है.
विपक्ष के बारे में कहा कि, विरोधी दल की आस्था लोकतंत्र पर नहीं है बलकि परिवार तंत्र पर है 25जून1975 के दिन ही लोकतंत्र समाप्त हुआ था और इमरजेंसी लगाई गई थी विपक्ष के किसी भी नेता को इस बात का जरा भी एहसास नहीं हुआ के जयप्रकाश नारायण के आवास पर जाकर माल्यार्पण किया जाए इतना भी किसी ने उचित नहीं समझा यह बड़े दुख की बात है
सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल नौतन विधायक नारायण प्रसाद के साथ चंपारण तटबंध का दौरा किया और उन्होंने यह बताया कि बारिश के पहले ही चंपारण तटबंध टूट जाने का खतरा बना हुआ है जो काफी चिंता का विषय है पोखरिया में दो जगह तथा आसाराम पटखौली ,इन 3 जगहों पर काफी भयावह स्थिति है अगर समय पर इसका उपाय नहीं ढूंढा गया तो बाढ़ के समय चंपारण तटबंध के टूटने से दो ब्लॉक के लाखों लोग पूरी तरह प्रभावित होंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें