साइकिल रैली निकाल कर लोगों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक।



नरकटियागंज -, गुरुवार को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर ‘Mass Mobilization For Mission LiFE’’ के तहत ‘साइकिल रैली’ निकाल कर लोगों को पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही वाहिनी मुख्यालय एवं सभी सीमा चौकियों में पर्यावरण को बचाने हेतु सभी बलकार्मियो के द्वारा शपथ भी ली गयी। वाहिनी के उप-कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे द्वारा सभी बलकर्मियों को संबोंधित करते हुए कहा गया कि जीवन की रक्षा के लिए पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है, 

सभी अपनी जीवन शैली को पर्यावरण की रक्षा करने हेतु संकल्प लें तथा पर्यावरण की रक्षा हेतु अपनी–अपनी जिम्मेदारी को समझें। कार्यक्रम के दौरान हरिमेंद्र कुमार दुबे, उप-कमान्डेंट, देबा सैकिया, सहायक कमान्डेंट, प्रसनजीत दास, सहायक कमान्डेंट/संचार सहित लगभग 140 अन्य बलकार्मिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ