अरसद आजम ने नीट परीक्षा में मारी बाजी, डॉक्टर बन करेगा सेवा।


नरकटियागंज - शिवगंज वार्ड संख्या 7 निवासी छात्र अरसद आजम ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। नीट का रिजल्ट जारी होते ही अरसद की सफलता पर परिवार, गांव एवं शहरवासियों में खुशी का माहौल है। छात्र अरसद आजम ने बताया कि वह नरकटियांगज रेलवे प्रवेशिका विद्यालय का छात्र था। 

घर से ही परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जिसके बाद उसको नीट परीक्षा में ओबीसी कैटेगरी में 10237 रैंक हासिल हुई है। सफलता का श्रेय उसने अपनी मां (शिक्षिका) बेबी बानो, पिता रईसुल आजम, भाई शाहिद आजम एवं गुरुजनों को दिया है। इधर पिता रइसुल आजम ने बताया कि उनका पैतृक आवास गौनाहा के डरौल गांव के रहने वाले हैं। पुत्र की पढ़ाई को लेकर वे शहर में आकर बसे। बचपन से ही अरसद होनहार था। 

अब वह नीट की परीक्षा में सफलता पाई है। वह अच्छा डॉक्टर बनकर गरीबों एवं देश की सेवा करना चाहता है। इधर अरसद आजम के नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर परिवार समेत मोहल्लेवासियों ने बधाई दिया तथा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

टिप्पणियाँ