डॉ व लैब टेक्नीशियन फरार, अल्ट्रासाउंड का पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन, अन्य कोई वैध पेपर नहीं था उपलब्ध
बगहा। एसडीएम बगहा के निर्देश पर अवैध अल्ट्रासाउंड और जांच केंद्रों की जांच के लिए गठित अनुमंडलीय टीम सोमवार को हरनाटांड़ में विंध्यवासिनी अल्ट्रासाउंड की जांच की। इस दौरान मौके से डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन गायब रहे। जांच के दौरान वैध कागजात नहीं पाए जाने के बाद उसको सील कर दिया गया।बगहा दो अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार के दिन हरनाटांड जांच के लिए पहुंची टीम में मेरे अलावा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर केबीएन सिंह और लौकरिया थाना के एसआई संजय सिंह सहित थाना के बलकर्मी पहुंचे हुए थे।मेन रोड हरनाटाड स्थित विंध्यवासिनी अल्ट्रासाउंड में छापेमारी की गयी।
इस दौरान लैब संचालक डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन फरार हो गए थे।अल्ट्रासाउंड का पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन, अन्य कोई वैध पेपर या सरकारी आदेश का पत्र इनके पास नहीं पाईं गईं। एक रजिस्टर पाई गई जिसमें अल्ट्रासाउंड की राशि आदि दर्शाई गई थी। लैब में लैपटॉप, की बोर्ड, अल्ट्रासाउंड मशीन, प्रिंटर, UPS आदि को जब्त करते हुए अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया। आगे बताया कि मामले में लौकरिया थाना में एक आवेदन देकर निर्देशित किया गया है कि अवैध अल्ट्रासाउंड पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जाय।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें