आकाशीय बिजली गिरने से एक घर ध्वस्त, मकान खाली रहने के कारण बड़ी दुर्घटना होने से टली



नरकटियागंज, तेज गर्जन के साथ हो रही बारिश के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे नगर के हाई स्कूल चौक के समीप एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने से घर पुरी तरह ध्वस्त हो गया है। हलांकि मकान खाली होने के कारण दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। बताया जाता है कि नगर के हाई स्कूल के समीप बर्फ फैक्ट्री के पास चमुआ निवासी अरुण उपाध्याय का एस्बेस्टस से बना एक मकान है। 

जिसको वह गोदाम में किराया पर देते हैं। इधर वह मकान खाली पड़ा था। मंगलवार को तेज गर्जन के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इसकी सूचना पर उसे देखने के लिए आसपास के लोग उमड़ पड़े। 

वार्ड नंबर 14 के पार्षद प्रतिनिधि अटल भारती ने बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे सूचना मिली कि अरुण उपाध्याय के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी है। पहुंचने पर देखा गया कि अकाशीय बिजली के गिरने के कारण मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों के द्वारा उसकी सूचना अरुण उपाध्याय को दे दी गई है।

टिप्पणियाँ