व्यवसायि लूट कांड के पांच अपराधी गिरफ्तार, चार देशी कट्टा एवं छः जिन्दा कारतूस एक बाईक बरामद


बेतिया -नौतन (जगदीशपुर ओ०पी०) थाना अंतर्गत पाँच अपराधकर्मी चार देशी कट्टा एवं छः जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस कप्तान अमरकेस डी ने बताया कि बेतिया अरेराज मुख्य मार्ग में जगदीशपुर ओ०पी० क्षेत्र में एक कपड़ा व्यवसायी का स्टाफ अरेराज से तगादा का रूपया वसूल कर आ रा था 06.05 2023 की संध्या करीब 07ः30 बजे अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर दो लाख पच्चास हजार रूपया लुट लिया गया था। जिस संबंध में नौतन (जगदीशपुर ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-166/2023, धारा-394 भा0द0वि0 में अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध दर्ज किया गया था। 

अपराध की घटना पर नियंत्रण रखने एवं काण्ड का सफल उद्भेदन के लिए माहताब आलम, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर बेतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधकर्मी जो पुनः जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया कोठी के पास दूसरी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। योजना बनाते समय ही आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार किया गया,जिस संबंध में नौतन (जगदीशपुर ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-196/2023, धारा-399/402/414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार पाँच अपराधकर्मी तथा फिरार पाँच अपराधकर्मी कुल दस अपराधकर्मी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। 

गिरफ्तार अपराधकर्मी शातिर कुख्यात लुटेरे है जो कई लुट के काण्डों में जेल जा चुके है और जेल से निकलने के बाद कपड़ा व्यवसायी के स्टाफ को इस गिरोह के द्वारा लूटा गया था और दूसरे लूट/ डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। आगे श्री डे ने बताया कि फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधियों में बिट्टु कुमार उम्र करीब 27 वर्ष, पे० भरत साह, सा०-जगदीशपुर वृती टोला, थाना-जगदीशपुर ओ०पी०, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया ।नन्दलाल कुमार उम्र करीब 25 वर्ष, पे0-लालबाबु यादव, सा०-हाट सरैया संतघाट थाना- बैरिया, जिला - पश्चिम चम्पारण, बेतिया।बृजेश कुमार उर्फ विकास उम्र करीब 30 वर्ष, पे०- नकछेद साह, सा०- भरवा टोला गुरवलिया, थाना मनुआपुल ओ०पी०, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया। 4. विकास कुमार उम्र करीब 34 वर्ष, पे०-स्व० सत्यदेव साह, सा०-किला मुहल्ला राज देवरी वार्ड न0-15, थाना नगर, जिला- पश्चिम चम्पारण, बेतिया। 5. नितेश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष, पे0 - महादेव राव सा०- लौकरिया, थाना बैरिया, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतियाशामिल है। वही बरामद देशी कट्टा -04 (चार) 2. जिन्दा कारतुस (315 बोर का 3. मोबाईल-4. मोटरसाईकिल.1) 06 (छ) 05 (पाँच) 01 (एक) बरामद हुआ है। वही पुलिस अधीक्षक श्री डे ने अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि (अभियुक्त सुजीत कुमार का आपराधिक इतिहास) बिट्टू कुमार का अपराधिक इतिहास -नौतन (जगदीशपुर ) थाना काण्ड संख्या-52/19, दिनांक 04.02.19, धारा-379 भा0द0वि०नौतन (जगदीशपुर थाना काण्ड संख्या-91/19, दिनांक- 12.03.19, धारा 379 भा०द०वि०नौतन (जगदीशपुर थाना काण्ड संख्या-147/19, दिनांक-11.04.19 धारा-399/402/411 भा० द०वि० एवं 25 ( 1-बी ) ए/ 26/ 35 आर्म्स एक्ट नौतन (जगदीशपुर थाना काण्ड संख्या-166/23, दिनांक 07.05.2023 धारा-394 भा0द0वि०बेतिया नगर (कालीबाग ) थाना काण्ड संख्या-71/20, दिनांक 02.02.20, धारा-379/411 मा०द०वि०।बेतिया मुफसिल थाना काण्ड संख्या-361/ 21, दिनांक 05.06.21, धारा-399/402 भा0द0वि० एवं25 ( 1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट चनपटिया थाना काण्ड संख्या-291/ 21, दिनांक 02.062021, धारा-395/ 412 भा0द0वि०। 8. मंझौलिया थाना काण्ड संख्या-913/22, दिनांक-28.11.22, धारा-399/402/413/414/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट 9. सुगौली रेल थाना काण्ड संख्या-16/ 19, दिनांक- धारा- भा०द०वि० । 10 सुगौली रेल थाना काण्ड संख्या-67/ 19, दिनांक- धारा-379 भा० द०वि०। नंदलाल यादव का अपराधिक इतिहास -बैरिया थाना काण्ड संख्या-280/ 19, दिनांक - 20.08.19, धारा 147/148/149/341/323/324 / 307 / 379 भादवि।नंदलाल यादव का अपराधिक इतिहास रू-बैरिया थाना काण्ड संख्या-280/19, दिनांक- 20.08.19, धारा147/148/149/341 / 323 / 324/ 307 / 379 भा0द0वि० । 2. बैरिया थाना काण्ड संख्या-285 / 19, दिनांक-31.08.19, धारा-341/323/324/379/504/506/ 34 भा0द0वि० ।बैरिया थाना काण्ड संख्या - 313 / 19. दिनांक 25.09.19 धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।बेतिया नगर थाना काण्ड संख्या-57 / 22, दिनांक 24.01.2022, धारा-413 / 414 भा0द0वि० ।बृजेश कुमार उर्फ विकास का अपराधिक इतिहास 1. चनपटिया थाना काण्ड संख्या-291 / 21 दिनांक 02.06.21, धारा-395 / 412 भा0द0वि०। बेतिया मुफसिल थाना काण्ड संख्या-361 / 21, दिनांक- 05.06.21, धारा-399 / 402 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट 3. बेतिया मुफसिल (मनुआपुल) थाना काण्ड संख्या-360/19, दिनांक-2006.19, धारा-326/307/34मा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्टनौतन (जगदीशपुर ) थाना काण्ड संख्या - 166 / 23, दिनांक 07.05.2023, धारा-394 भा0द0वि० । 5. मुजफ्फरपुर जिला मोतीपुर थाना काण्ड संख्या-211 / 22, दिनांक 31.05.2022, धारा-25 ( 1-बी) ए / 26/ 35 आर्म्स एक्ट ।नितेश कुमार का अपराधिक इतिहास बैरिया थाना काण्ड संख्या-250 / 20, दिनांक- 28.05.20 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम। छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी पु०नि०, उग्रनाथ झा, पुलिस निरीक्षक, योगापट्टी अंचल, बेतिया।पु०अ०नि०, खालिद अख्तर थानाध्यक्ष नौतन थाना, बेतिया, पु०अ०नि०, राजू मिश्रा, थानाध्यक्ष जगदीशपुर ओ०पी०, बेतिया। 4. पु०अ०नि०, प्रणय कुमार, थानाध्यक्ष बैरिया, बेतिया। पु०अ०नि०, धनंजय कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा, बेतिया।पु०अ०नि०, निर्भय कुमार राय, तकनीकी शाखा, बेतिया। पु०अ०नि०, रविकान्त कुमार, जगदीशपुर ओ०पी०, बेतिया।परि०पु०अ०नि०, रवि कुमार, जगदीशपुर ओ०पी०, बेतिया।

 स०अ०नि०, चन्द्रशेखर प्रसाद, जगदीशपुर ओ०पी०, बेतिया। 10 सि० / बब्लू कु०, कमलेश कुव राज कुछ अतिश कुछ वर्मा तकनीकी शाखा 11 रिजर्व गार्ड, जगदीशपुर ओ०पी०, बेतिया।

टिप्पणियाँ