वाल्मीकि नगर के थरूहट में एक दिवसीय कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

बगहा। बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र स्थित संतपुर-सोहरिया पंचायत के पंचायत भवन में रविवार को कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कानूनी तौर पर गोद लेने की प्रक्रिया के विषय पर विधिवत चर्चा की गई। इस जागरूकता शिविर में कानूनी मदद को लेकर बगहा व्यवहार न्यायालय के पैनल अधिवक्ता राम अवध सिंह ने उपस्थित जनसमूह को आसान शब्दों में कानूनी पहलुओं को समझाया। अधिवक्ता राम अवध सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तहत कानूनी तौर पर गोद लेने की प्रक्रिया के विषय पर कानूनी मदद दी जा रही है।

उनसे संबंधित मामलो के शीघ्र निपटारे को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। पीएलभी अमजद मियां ने अपने संबोधन में महत्वपूर्ण बातें बताई।  

इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता राम अवध सिंह, पीएलभी अमजद मियां, पंचायत के मुखिया गेनिया देवी, मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो, सरपंच सुरजी देवी, उप मुखिया चंद्रशिला देवी, कृष्ण मोहन प्रसाद, दिनेश काजी, मोहन काजी ,बिंदा देवी, कुसुम देवी ,कपिल पंजियार ,जगरनाथ काजी ,दिनेश मुसहर ,नरेश साह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ