जीएम कालेज बेतिया को मिली नामांकन की मंजूरी: प्रो परवेज आलम

पूरे बिहार से 18 कालेज ने जीएम कालेज सहित इनके तुगलकी फरमान के खिलाफ उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका की थी दायर

हमें हर्ष है की हमारी जीत हुई है और कोर्ट के आदेश के आलोक में मुझे पूर्व की भांति नामांकन लेने का निर्देश पत्र बिएसईबी ने निर्गत किया हैं.

बेतिया -जीएम कालेज के नव नियुक्त सचिव प्रो परवेज आलम ने कालेज परिसर में एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया की आप सभी जानते हैं सरकार के गलत शिक्षा नीति के कारण सैकड़ों वित्तरहित संस्थानों पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है बिहार में 599 अनुदानित कालेजों की मान्यता बोर्ड ने समाप्त कर इनपर जबरन 2011 के नियमावली से जांच कराकर जांच में सफल कालेजों को पुन नए सिरे से संबद्धता देने का आदेश निकला पिछले वर्ष जिन कालेजों ने इनके आदेश का पालन किया नामांकन की अनुमति बरकरार रखा 138 कालेजों ने इनके आदेश का अनुपालन नहीं किए उनको नामांकन से वंचित रखा गया इसी में मेरा कालेज भी शामिल है परंतु हमने हिम्मत नहीं हारी और पूरे बिहार से 18 कालेज ने जीएम कालेज सहित इनके तुगलकी फरमान के खिलाफ उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका 3365/2021 दायर किया जिसमे उच्च न्यायालय का आदेश हमारे पक्ष में आया और बोर्ड को यह निर्देश दिया की इन लोगों पर आपके द्वारा थोपे जा रहे 2011 का नियमावली विधि संगत नहीं है इनपर 1992, 94 नियमावली ही लागू होगा और कोर्ट ने बोर्ड को 31अगस्त 2021, तक आदेश का अनुपालन करने को कहा परंतु बोर्ड ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया और एलपीए दायर कर दिया लेकिन कोर्ट के डबल बेंच ने इनके एलपीए संख्या 405,409/22 को खारिज कर बोर्ड को पुन निर्देश दिया की कोर्ट के आदेश अनुपालन हर हाल में 30 मई 2023 तक करें। और आज हमें हर्ष है की हमारी जीत हुई है और कोर्ट के आदेश के आलोक में मुझे पूर्व की भांति नामांकन लेने का निर्देश पत्र बिहार विध्यालय परीक्षा समिति ने निर्गत किया हैं। 

साथ ही बिहार सहित इस जिले के उन तमाम वित्तरहित संस्थानों को भी नामांकन की अनुमति प्रदान किया है जो पिछले वर्ष वंचित रह गये थे जिसमें इस जिले के महिला कॉलेज बेतिया, सतवरिया कॉलेज, नन्दनगढ़ कॉलेज भी शामिल है। यह जीत एक एक कर्मी के साथ पूरे बिहार वित्तरहित कर्मियों की है जांच के नाम पर आठ साल से अनुदान भी रोक रखा है जबकि इक 2023 तक का रिजल्ट भी घोषित हो चुका अब हमारी लड़ाई अनुदान की कोर्ट ने अपने आदेश में एक मुश्त बकाया अनुदान देने का भी निर्देश र्बाेर्ड को दिया है श्री आलम ने कहा मेरे लिए गर्व की बात है मैं जीएम कालेज ट्रस्ट का सदस्य हूं और प्रबंधन समिति का सचिव हूं मेरा एक ही लक्ष्य होगा कालेज की धूमिल हुई छवि को वापस पाना कालेज के सभी अधूरे कार्यों को पूरा करना कर्मियों के कल्याण हेतु कार्य करना नियमित वर्ग संचालन हो यह पहली प्राथमिकता होगी इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रूहुल अमीन खान, नजारूल हक सहित सभीकर्मी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ