तीन दिवसीय टुर पैकेज पर पर्यटक वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में टूरिस्ट प्लेस पहुंचे


बगहा। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के टूरिस्ट प्लेस में टूर पैकेज के तहत तीन दिवसीय टूर पैकेज मे पटना से पर्यटकों का जत्था शनिवार की देर शाम से पहुंचने लगा है। टूरिस्ट प्लेस के साथ-साथ जंगल सफारी से घुमकर जंगल और जानवरों को देख काफी गदगद हुये।

पटना के तीन दिवसीय टूर पैकेज में आने वाले पर्यटक राहुल कुमार वर्मा, रीना वर्मा, विनोद वर्मा,मीरा देवी,अरुण कुमार पटना से आये पर्यटकों ने बताया कि बिहार का वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना एक खूबरसूरत जगह है।जहां के जंगलों में सफारी के दौरान अनेकों प्रकार के जानवर दिखते हैं। पर्यटकों ने बताया कि इको पार्क ,जंगल कैंप, बंबू हॉट,थ्री हॉट,जटाशंकर झूला एवं वाल्मीकि नगर के रिभर पथवे से नेपाल की ओर हिमालय पर्वत को देख काफी खुबसूरत लगा।

आगे बताया यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता मन को मोह लिया है।इस संबंध मे वाल्मीकिनगर के वनक्षेत्र अधिकारी अवधेश कुमार सिंह और इको टूरिज्म के वनपाल नीरज कुमार ने बताया कि पटना से तीन दिवसीय टूर पैकेज के तहत पर्यटक आ रहे हैं, जो वीटीआर के जंगल सफारी व जंगल में स्थापित मठ मंदिरों को दर्शन किये और टूरिस्ट प्लेस को घुम कर काफी खुश हुए हैं।

टिप्पणियाँ