बेतिया -जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन मे पुर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रखंड अध्यक्ष /सचिव, अनुमंडल अद्य्यक्ष/सचिव, जिला स्तर के सभी पदाधिकारी एवम कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष गौतम राव की अद्य्यक्षता मे संपन्न हुआ।
जिसमे बिहार सरकार द्वारा जारी बिहार बिद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 जिसमे बि पी एस सी की परीक्षा उत्रिण होने के बाद ही राज्यकर्मी का दर्जा ,वेतनमान एवम अन्य सुविधाए देय होगा जो कि हम शिक्षको के साथ छलावा एवम ठगने का काम किया गया हम इसका प्रतिरोध करते है तथा हम पुर्व से मांगते रहे है हम शिक्षक को समान काम समान वेतनमान, राज्यकर्मी का दर्जा,पुरानी पेंशन एवम अन्य सारी सुविधा नही देती तब तक हम संघर्ष करते रहेगे ।
उसी संदर्भ मे सभी संघीय पदाधिकारी से अहवान किया गया कि शत प्रतिशत शिक्षक उपस्थित दर्ज कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे। साथ ही महासचिव नागेंद्र नाथ शर्मा ने कहा की शिक्षक समाज का निर्माण करते है उन्हे सरकार प्रताड़ित करना छोड सम्मान देने का काम करे ताकि सशक्त समाज का निर्माण हो सके और शिक्षक को समाज मे सम्मान मिल सके।
मोजेबुल हक, कमलेश तिवारी,रामेशवर राम, जिला सचिव नर्वोदय ठाकुर ने कहा की शिक्षको को प्रोन्नति और सेवा अवधी के आधार पर जिला संवर्ग मे प्रन्नोत किया जाय नही तो हम सभी शिक्षक आन्दोलन के लिए बाध्य है।
सभी ने एक स्वर मे कहा की राज्यकर्मी का दर्जा,वेतनमान, पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है अपने अधिकार के लिए आन्दोलन करना दुर्भाग्यपूर्ण है।बैठक मे सुबोध शुक्ल, विनोद यादव, राहुल कुमार, जितेंद्र नाथ,आदि ने बिचार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें