नरकटियागंज - नगर के शिवगंज स्थित सेवानिवृत्त सैनिक उपेन्द्र प्रसाद के निवास स्थान पर बुधवार की संध्या एक बैठक की गई, जिसमें नरकटियागंज अनुमंडल के सेवानिवृत सैनिक संगठन के सैनिक शामिल हुए। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पश्चिमी चंपारण जिला के विभिन्न जगहों के जितने भी वायू, जल एवं थल सेना के सेवानिवृत सैनिक हैं।
उनको एक मंच पर लाई जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विभागीय जिला सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा पश्चिमी चंपारण के सेवानिवृत सैनिकों के लिए ईसीएचएस पाॅली क्लीनिक उपलब्ध कराने, सीएसडी फैसिलिटी तथा सैनिक कल्याण का स्थानीय शाखा की सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाने का निर्णय लिया गया।
उपस्थित सैनिक पदाधिकारियों ने जिला के तमाम सेवानिवृत एवं शहीद हुए परिजनों से अनुरोध किया कि 28 मई को नरकटियांगज के गोपाला स्थान परिसर में एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी लोग शामिल होकर अपनी समस्याओं को रखें। मौके पर सेवानिवृत सैनिक वीपी जायसवाल, बीएल प्रसाद, बलराम यादव, आरएन चौधरी, लाल मोहन प्रसाद व उपेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें