बेतिया में स्वीकृत विश्वविद्यालय का एक्सटेंशन काउंटर खोलने को ले गरिमा सिकारिया ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
बेतिया में विस्तार पटल खोलने की सरकार व विश्वविद्यालय सीनेट से स्वीकृति के एक दशक बाद काउंटर नहीं खुलने में मदद की अपील,
मुजफ्फरपुर की बेतिया से सवा सौ कि.मी. व वाल्मिकीनगर क्षेत्र के विद्यार्थियों को ढाई सौ कि.मी. दूरी की समस्या से कराया अवगत
बेतिया-अपने नगर निगम व पश्चिम चंपारण के जिला मुख्यालय में बीते एक दशक से स्वीकृत बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का विस्तार पटल (एक्सटेंशन काउंटर) खोलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को महापौर गरिमा देवी सिकारिया की ओर उनके पति सह नगर पार्षद रोहित कुमार सिकारिया ने बिहार के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति को ज्ञापन
सौंप कर इस पर पहल करने का अनुरोध किया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि बीते एक दशक से भी अधिक समय से लंबित एक्सटेंशन काउंटर खोलने की योजना पर अमल नहीं हो पाने पर महामहिम का ध्यान विनम्रता पूर्वक आकर्षित किया है।
उन्होंने अपने अनुरोध पत्र में लिखा है कि बेतिया नगर निगम और पश्चिम चंपारण के जिला मुख्यालय से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुख्यालय मुजफ्फरपुर की दूरी करीब सवा सौ किलोमीटर है। वहीं जिले के वाल्मिकीनगर क्षेत्र के सुदूरवर्ती विद्यार्थियों की पहुंच का आंकलन करें तो यह दूरी करीब ढाई सौ किलोमीटर हो जाती है। जहां से आवागमन की सुविधा बहुत सुगम और उपयुक्त नहीं है। बावजूद बेतिया नगर निगम मुख्यालय और जिलाभर के डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत्त करीब 50 हजार विद्यार्थियों विशेषकर लड़कियों और उनके गरीब अभिभावकों को आयेदिन विश्वविद्यालय मुख्यालय मुजफ्फरपुर जाना पड़ता है।
जबकि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय के सीनेट स्तर पर बेतिया में विस्तार पटल खोलने की स्वीकृति एक दशक से भी ज्यादा पहले दी जा चुकी है।
श्रीमती सिकारिया ने अपने अभ्यावेदन यह भी स्मारित किया है कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री हनुमान प्रसाद पांडेय के स्तर से प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजभवन के स्तर पर इसका अंतिम निर्णय बाकी है। महापौर ने अपने ज्ञापन में बताया है कि नगर निगम क्षेत्र के भ्रमण और मेरे कार्यालय में भी मुझसे मिल कर जिलेभर के सैकड़ों विद्यार्थियों के द्वारा विश्वविद्यालय का विस्तार पटल बेतिया खोलवाने का अनुरोध विद्यार्थी विशेष कर सैकड़ों छात्राएं करतीं रहीं हैं। नगर निगम महापौर के प्रतिनिधि के रूप में महामहिम से मिले उनके पति व नगर पार्षद रोहित कुमार सिकारिया ने कहा कि महामहिम द्वारा स्वयं के कर कमलों से ही बेतिया में विश्वविद्यालय के एक्सटेंशन काउंटर का उद्घाटन होना सुनिश्चित कराने की कृपा करने की गुहार वाले आवेदन को पढ़ने के बाद महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि बेतिया में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का विस्तार पटल खुलने की प्रक्रिया को वे खुद से देखेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!