बेतिया में " सांसद रोजगार मित्र योजना का आयोजन

कई अभ्यर्थियों ने रोजगार मेला का उठाया लाभ


बेतिया। संत माइकल एकेडमी, मेहंदियाबारी, बेतिया में " सांसद रोजगार मित्र योजना का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ बिहार भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस योजना के अंतर्गत देश की नामी कम्पनी कुस कॉर्प द्वारा पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के लगभग 3500 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 1200 सौ युवाओं को रोजगार मिला। सांसद डॉ. संजय जायसवाल का स्वागत संत माइकल एकेडमी के निर्देशक इमानुएल शर्मा ने किया तथा साथ में महेश्वर दंगवाल (वाइस प्रेसिडेंट, कुस कॉर्प) भी उपस्थित रहें । सांसद श्री जायसवाल ने अपने अभिभाषण में बोले कि मुझे शुरू से ही लगा था कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में रोजगार मेला का आयोजन होने से लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा आज मेरा विश्वास पूर्ण हुआ। इस योजना में 10 वीं, 12 वीं, आई.टी.आई, ग्रेजुएट, मास्टर ग्रेजुएट, बी.कम, एम.कम., बी.टेक, एम.टेक इत्यादि शिक्षित युवाओं ने हजारों की संख्या में भाग लिया तथा देश की अनेको कम्पनियां जैसे- फ्लिपकार्ट, डिक्सन, डी -मार्ट, बाटा, टाटा मोटर्स, एयरटेल, एस.बी.आई, कार्ड, फोन पे, स्टेट बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, हैवेल्स, एल. जी, सैमसंग, एच. सी. एल. बजाज मोटर्स, एक्सिस बैंक, एक्सिस सिक्योरिटी जैसे 500 कंपनियों में जॉब दिया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रिय कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रतीक एडविन शर्मा, रौनक हुसैन, अल्पसंख्यक मोर्चा, वरिष्ठ कार्यकर्ता, भाजपा आदि उपस्थित रहें ।

टिप्पणियाँ