संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

मृतिका के भाई के आवेदन के आलोक में तीन लोगो पर हुई प्राथमिकी, पति गिरफ्तार

मझौलिया - मंगलवार के दिन मझौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के रुलही पंचायत के विशेभरा गांव निवासी अरुण खा की पत्नी का मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। पुलिस के अनुसार इनके गले पर जख्म का निशान का मामला प्रकाश में आया है।इसकी सूचना मिलते ही मझौलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जी एम सी एच भेज दिया है।यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि मृतिका के भाई पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना अंतर्गत लखनीपुर गांव कामाख्या मिश्रा के पुत्र नवीन कुमार के आवेदन के आलोक में तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें थाना कांड संख्या 386/23 धारा 302, 34 भा.द.वि. के नामजद अभियुक्त मृतिका के पति अरुण खा पिता नंदकिशोर खा तथा सास शामिल है इन लोगों की घर थाना क्षेत्र के रुलही विशेंभरा वार्ड न.6 निवासी है। पति अरुण खान पुलिस गिरफ्तार कर मेडिकल जांचों उपरांत जेल भेज दिया गया है।बाकी दो अभियुक्त सास और ससुर के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबातोड छापेमारी शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ