एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बेतिया| पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण, बेतिया द्वारा संगीन अपराधशीर्ष में फरार एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध विशेष निगरानी / गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के आलोक में दिनांक 19. 05.20 23 को गुप्त सूचना के आधार पर बेतिया नगर (कालीबागओ०पी०)
थाना कांड सं0-210/23,दिनांक
-21.03 .2023,धारा-302/34/
120बी भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास माली (उम्र 20 वर्ष), पे० -चन्द्रमा प्रसाद, सा०- राजेन्द्र नगर, वार्ड नं०-04,थाना-
कालीबाग ओ०पी०, जिला-पश्चिम
चम्पारण, बेतिया को एक ब्लू कलर का होण्डा मोटरसाईकिल के साथ बस स्टैण्ड, बेतिया से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम / पता :-
विकास कुमार उर्फ विकास माली (उम्र 20 वर्ष),पिता -चन्द्रमा
प्रसाद, सा० -राजेन्द्र नगर, वार्ड नं०-04,थाना-कालीबागओ०पी०,जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया बरामदगी :-मोटरसाईकिल -01 (एक)छापामारी दल:-पु०नि० राजीव कुमार, थानाध्यक्ष नगर थाना,पु०अ०नि० दुष्यंत कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष, कालीबाग ओ०पी०, पु०अ०नि० राजन कुमार, कालीबाग ओ०पी०,
पु०अ०नि० धनन्जय कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा,
पु०अ०नि० निर्भय कुमार राय, तकनीकी शाखा,सि० बब्लू कुमार एवं सि० कमलेश कुमार, तकनीकी शाखा, बेतिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें