अखिल भारतीय माड़वारी महिला समिति, पश्चिम चम्पारण द्वारा बेतिया में राज ड्योढी स्थित तांगा कल्याण चालक संघ के विश्रामालय में मजदूरों को अंगवस्त्र दिया गया। इस समारोह में महिला समिति की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती रानी झुनझूनवाला , जिला अध्यक्ष इंदिरा पोद्दार, कंचन काजोरिया, रूपा सिंघानिया, ममता उदयपुरिया, प्रियातोला आदि महिला नेत्री शामिल थी।
इस अवसर पर बोलते हुए बिहार प्रांतीय मारवाड़ी महिला समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती रानी झुनझुनवाला ने बताया की मजदूर वर्ग कठिन परिश्रम करके आज समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहा है। हमें इनके श्रम शक्ति पर नाज है इन्हीं के श्रम शक्ति के बदौलत देश का विकास भी संभव है । आज उनके ऐतिहासिक उत्सव मई दिवस में हम सब पधार कर सही मायने में अपने आप गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।आगे भी हमारी कोशिश होगी कि हम इनके बीच आते रहें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें