एसएसबी 65 वीं वाहिनी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया साईकिल रैली का आयोजन

बगहा। 65 वीं वाहिनी ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे मास मोबाईलजेशन फोर मिशन लाईफ के थीम पर शुक्रवार को साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया। वाहिनी मुख्यालय से बाबा भूत नाथ महाविद्यालय, औसानी तक रैली का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं तथा बल कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आर बी सिंह, उप कमांडेंट 65वी वाहिनी के नेतृत्व मे इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया। 

हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया गया । इस साइकिल रैली मे 10+2 सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा तथा सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी बगहा के बच्चों के द्वारा भाग लिया। वाहिनी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन अगले 5 जून तक किया जाएगा विगत दिनों मे वाहिनी मुख्यालय मे ही एक लाईफ सेंटर कि व्यवस्था की गई थी। पुराने कपड़े, बर्तन, किताबें इत्यादि को ईकट्ठा किया गया । 

इस कार्यक्रम मे वाहिनी के सभी संदीक्षा सदस्यों तथा समस्त बल कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपने पुराने कपड़े, किताबें, बर्तन इत्यादि को लाईफ सेंटर मे जमा किया था। ताकि आने वाले दिनों मे इन कपड़ों, बर्तन तथा किताबों को गरीब असहाय बच्चो तथा ग्रामीणो के बीच बांटा जा सके। 

मुख्य रूप से पर्यावरण को स्वच्छ रखने से संबन्धित कार्यक्रम जैसे प्लास्टिक से बने वस्तुओं को नकारने, कूड़ा कचरा का निस्तारण समुचित ढंग से करने, उपयोग किए गए वस्तुओं को यत्र तत्र न फैलाने, पेय जल को दूषित होने से बचाने, ई कचरे का निस्तारण इत्यादि मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। इस अवसर पर आर बी सिंह उप कमांडेंट भरत सिंह यादव सहायक कमांडेंट, भगथ आर सहायक कमांडेंट, सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा तथा सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी बगहा के बच्चे शिक्षक एवं वाहिनी के बल कर्मियों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ