44 वाहिनी स सी ब ने स्कूली बच्चों को कराया सीमा भ्रमण, दी कई जानकारियां

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत होता रहता है कई कार्यक्रम

नरकटियागंज-44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने गुरुवार को ’एकता’ के तहत आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीमा चौकी नगरदेही में "राजकीय मध्य विद्यालय भंगाहा" के छात्र/छात्राओं सहित अध्यापकों का भारत–नेपाल सीमा पर भ्रमण करते हुए बल के कार्यों की विस्तृत जानकारी दिया गया, साथ ही बच्चों के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नशे से दूर रहने हेतु, सीमा स्तंभ, SSB/CAPFs में भर्ती होने हेतु जानकारी देते हुए, भारत नेपाल के बीच आपसी मित्रवत संबंध को बताया गया। जिससे छात्र/छात्राओं सहित अध्यापकों ने गर्व महसूस करते हुए SSB की तारीफ करते हुए आभार जताया। वहीं कई छात्र/छात्राओं का कहना है कि हम बल में शामिल हो कर अपने देश का नाम ऊंचा करेंगे। स्कूल के प्रिंसिपल मुस्ताक आलम ने बताया कि कार्यक्रम से देश प्रेम के साथ बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इस मौके पर स्कूल के लगभग 50 बच्चों सहित अध्यापक गण एवं 44वाहिनी के 12 बल कार्मिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ