नरकटियागंज- 360 रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु कुमार शेखर ने प्रेस दिवस के अवसर पर बुधवार की संख्या सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया।
सुधांशु ने बताया कि जिस समय मैं अपनी बुलंदियों को पाने के लिए प्रयास कर रहा था उस समय हमारे मीडिया बंधु ने ही मुझे सहयोग किया आज मैं जो भी कुछ हूं आप सभी मीडिया बंधु के बदौलत हूँ। आपने हमें आगे बढ़ने का मौका दिया। आज मेरे साथ विश्व के कई देशों के रिसर्चर हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं जिसके कारण आज मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में एक मददगार साबित हो रहा हूं। मुझे मीडिया से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक का सहयोग मिलता रहा है।
सुधांशु ने सभी मीडिया कर्मियों को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि मीडिया देश को सही आईना दिखाने का काम करता है जिससे अपराध या किसी भी तरह का समाज में फैलती बुराइयों को रोकने में मदद करती है आज मीडिया ना होती तो देश में अपराध, घूसखोरी, भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर होते। साथ ही कहा कि देश में हो रहे मीडिया पर हमले का घोर निंदा करता हूँ और मांग करता हूँ कि मीडिया को सुरक्षित रखा जाए क्योंकि ये देश के चौथे स्तंभ हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें